पहलगाम में हुई आतंकी घटना के विरोध में केदारघाटी में हुआ प्रदर्शन,पाकिस्तान का पुतला दहन कर आतंकवादियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग,

पहलगाम में हुई आतंकी घटना के विरोध में केदारघाटी में हुआ प्रदर्शन,पाकिस्तान का पुतला दहन कर आतंकवादियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग।



(Tehelka uk न्यूज)

रुद्रप्रयाग। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना के विरोध में केदारघाटी के लोगों ने पाकिस्तान का पुतला जलाकर जमकर विरोध किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पहलगाम की घटना को अंजाम देने वाले आतंकवादियों को चुन-चुनकर मारने की मांग की। इसके अलावा केदारघाटी के लोगों ने उत्तराखंण्ड की चारधाम यात्रा में भी बाहरी समुदाय के लोगों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बाहरी समुदाय के लोगों से उत्तराखंण्ड के चारो धामों को भी खतरा पैदा हो गया है। 


बृहस्पतिवार को केदारघाटी के गुप्तकाशी में पहलगाम में हुई घटना के विरोध में गौ रक्षा विभाग, भैरव सेना, बजरंग सेना संगठन रुद्रप्रयाग के अलावा केदारघाटी के स्थानीय लोगों और अन्य सामाजिक संगठनों ने जमकर विरोध किया और पाकिस्तान का पुतला दहन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि आतंकवादियों ने इतने बड़े जघन्य अपराध को अंजाम दिया है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने धर्म पूछकर निर्दोश लोगों को गोलियां मारी है। यह एक कायराना हरकत है और किसी भी हाल में ऐसे कायर लोगों को बख्शा नहीं जाना चाहिये। शीघ्र ही घटना को अंजाम देने वाले आतंकवादियों और इसमें शामिल अन्य लोगों के खिलाफ कठोर कार्यवाही होनी चाहिए। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जो बाहरी समुदाय के लोग उत्तराखण्ड की चारधाम यात्रा में कारोबार या अन्य कार्य करने आ रहे हैं, उन पर भी पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगना चाहिये। इनका कुछ भरोसा नहीं है और यह किसी भी घटना को अंजाम दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि केदारघाटी में गैर हिन्दुओं की तादात बढ़ रही है। केदारनाथ धाम की यात्रा में रोजगार को लेकर गैर हिन्दुओं की बढ़ती संख्या भविष्य के लिए बहुत बड़ा खतरा है। कुछ लोगों के गैर हिन्दुओं को शरण देने आज स्थिति खराब हो रही है। कहा कि कश्मीर के जिस स्थान पर यह घटना हुई है, उसे मिनी स्विट्ज़रलैंड के नाम से भी जाना जाता है। रुद्रप्रयाग जिले के चोपता को मिनी स्वीटजरलैंड कहा जाता है। आतंकी टूरिस्ट पैलेस की जगहों को निशाना बना रहे हैं। ऐसे में हमारे धार्मिक स्थलों के साथ ही पर्यटक स्थलों को भी बचाये जाने की जरूरत है। 

उन्होंने मांग करते हुए कहा कि पहलगाम की घटना को अंजाम देने वाले आतंकी सरगना का खात्मा करने के साथ ही केदारनाथ यात्रा में गैर हिन्दुओं पर रोक लगाई जाए। 

  • Related Posts

    चोपता: भारी बारिश के चलते आवासीय मकान खतरे की जद में, साथ ही पैदल मार्ग ओर पेय जल लाइन भी छतिग्रस्त।

    रिपोर्ट: भूपेंद्र भण्डारी रुद्रप्रयाग।जनपद रुद्रप्रयाग के तल्लानागपुर क्षेत्रान्तर्गत चोपता-फलासी पैदल मार्ग पर भारी बारिश के कारण भूस्खलन होने से ग्रामीण सतेसिंह करासी की आवासीय मकान को बड़ा खतरा पैदा हो…

    तहसील प्रशासन ऊखीमठ द्वारा प्रभावित क्षेत्र में राहत सामग्री का वितरण

    रुद्रप्रयाग।वर्तमान वर्षा ऋतु के दौरान ग्राम मचकंडी के गोबला तोक में आपदा से प्रभावित परिवारों की सहायता हेतु आज तहसील प्रशासन ऊखीमठ द्वारा राहत सामग्री का वितरण किया गया। प्रशासन…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *