प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा 10 मार्च को रहेंगे रुद्रप्रयाग दौरे पर, केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं पर होगी अहम बैठक

प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा 10 मार्च को रहेंगे रुद्रप्रयाग दौरे पर, केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं पर होगी अहम बैठक



(Tehelka uk न्यूज)

रुद्रप्रयाग। जनपद के प्रभारी मंत्री श्री सौरभ बहुगुणा 10 मार्च 2025 को जनपद रुद्रप्रयाग के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह श्री केदारनाथ धाम यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे।


      मुख्य विकास अधिकारी जी एस खाती ने बताया कि यह बैठक ब्लॉक सभागार, ऊखीमठ में अपराह्न 03:00 बजे आयोजित की जाएगी, जिसमें यात्रा प्रबंधन से जुड़े अधिकारी, प्रतिनिधि एवं गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे। बैठक का उद्देश्य आगामी केदारनाथ यात्रा के सुचारु संचालन को सुनिश्चित करना एवं इससे जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श करना है।
        उन्होंने बताया कि  प्रशासन की ओर से सभी संबंधित अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य व्यक्तियों से बैठक में उपस्थित होकर अपने सुझाव व विचार साझा करने की बात कही। यह बैठक यात्रा व्यवस्थाओं को और अधिक सुगम व प्रभावी बनाने के लिए एक अहम अवसर होगी।
       विदित हो कि केदारनाथ यात्रा हर साल लाखों श्रद्धालुओं के लिए एक प्रमुख धार्मिक एवं पर्यटन केंद्र रहती है। इसे ध्यान में रखते हुए सरकार एवं प्रशासन यात्रा से जुड़े आवास, परिवहन, सुरक्षा एवं अन्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है।

  • Related Posts

    चोपता: भारी बारिश के चलते आवासीय मकान खतरे की जद में, साथ ही पैदल मार्ग ओर पेय जल लाइन भी छतिग्रस्त।

    रिपोर्ट: भूपेंद्र भण्डारी रुद्रप्रयाग।जनपद रुद्रप्रयाग के तल्लानागपुर क्षेत्रान्तर्गत चोपता-फलासी पैदल मार्ग पर भारी बारिश के कारण भूस्खलन होने से ग्रामीण सतेसिंह करासी की आवासीय मकान को बड़ा खतरा पैदा हो…

    तहसील प्रशासन ऊखीमठ द्वारा प्रभावित क्षेत्र में राहत सामग्री का वितरण

    रुद्रप्रयाग।वर्तमान वर्षा ऋतु के दौरान ग्राम मचकंडी के गोबला तोक में आपदा से प्रभावित परिवारों की सहायता हेतु आज तहसील प्रशासन ऊखीमठ द्वारा राहत सामग्री का वितरण किया गया। प्रशासन…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *