श्री बदरीनाथ धाम कपाट खुलने का कार्यक्रम, कपाट खुलने की तिथि देखिये विस्तृत जानकारी
(Tehelka uk न्यूज)
कपाट खुलने की तिथि – 4 मई 2025
• 4 मई सुबह चार बजे मंदिर समिति अधिकारी कर्मचारी मंदिर परिक्रमा में उपस्थित होंगे
• 4 मई सुबह 4.30 बजे श्री कुबेर जी दक्षिण द्वार से मंदिर परिक्रमा में प्रवेश करेंगें
• 5 बजे सुबह विशिष्ट अतिथि गण तथा रावल, धर्माधिकारी, वेदपाठी, हक-हकूकधारी, डिमरी पंचायत प्रतिनिधि मंदिर परिक्रमा में पहुंचेंगे।
• सुबह साढे पांच बजे से द्वार पूजन शुरू हो जायेगा।
• 4 मई ठीक प्रात: 6 बजे श्री बदरीनाथ धाम के कपाट दर्शनार्थ खुलेंगे
•प्रेषक मीडिया प्रभारी बीकेटीसी