हिसार एवं पंतनगर के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम घोड़े-खच्चरों की जाँच में जुटी, केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने भी गौरीकुंड जाकर जाना हाल।

हिसार एवं पंतनगर के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम घोड़े-खच्चरों की जाँच में जुटी, केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने भी गौरीकुंड जाकर जाना हाल।



(Tehelka uk न्यूज)

रुद्रप्रयाग।  केदारनाथ यात्रा मार्ग पर लगातार बीमार हो रहे घोड़े-खच्चरों स्वास्थ्य समस्या को देखते हुए पशुपालन विभाग ने जांच और उपचार की प्रक्रिया शुरू कर दी है। तो वही केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल, मुख्य विकास अधिकारी डॉ.जी.एस.खाती, अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ने घोड़ा-खच्चर संचालकों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना।

आपको बता दें कि आजकल केदारनाथ यात्रा के संचालित घोड़े खच्चरों में इक्वाइन इन्फ्लुएंजा बीमारी का प्रकोप सामने आया है, जिसमे कुछ पशुओं की मौत भी हो चुकी है।जिसको लेकर शासन-प्रशासन हरकत में आ गया है।

केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने घोड़े-खच्चर संचालकों को आश्वासन दिया कि घोड़े-खच्चरों की चिकित्सा के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक विशेष टीम द्वारा उपचार कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पशुपालन विभाग की 18 डॉक्टरों की टीम निगरानी में लगातार काम कर रही है और बीमार जानवरों का इलाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी जानवरों को जल्द ही स्वस्थ कर फिर से यात्रा कार्य में लगाया जाएगा।

विधायक ने यह भी बताया कि घोड़े-खच्चरों के लिए चारे, गर्म पानी और आवश्यक दवाओं का पर्याप्त भंडार मौजूद है। किसी भी संचालक को घबराने की आवश्यकता नहीं है। प्रशासन पूरी तत्परता से उनके साथ खड़ा है।

मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जी.एस. खाती ने कहा कि घोड़े-खच्चर केदारनाथ यात्रा का अभिन्न अंग हैं और हजारों लोगों की आजीविका इन्हीं पर निर्भर रहती है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता सभी बीमार जानवरों को समय पर उपचार देकर स्वस्थ बनाना है, ताकि यात्रा बाधित न हो और संचालकों की आर्थिकी पर कोई प्रभाव न पड़े।

उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक लीलाधर ने जानकारी दी कि बीमार घोड़े-खच्चरों की स्थिति इक्वाइन इन्फ्लुएंजा और मौसम परिवर्तन के कारण उत्पन्न हुई है। उन्होंने बताया कि गर्म जलवायु से अचानक ठंडे वातावरण में आने के कारण जानवरों की प्रतिरोधक क्षमता प्रभावित हुई है। पशुपालन विभाग की 18 डॉक्टरों की टीम लगातार जांच कर रही है। इसके अलावा, हिसार और पंतनगर से भी विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीमें जनपद में पहुँच चुकी हैं।

डॉ. लीलाधर ने बताया कि मंगलवार को 850 घोड़े-खच्चरों की जांच की गई और आज भी यह प्रक्रिया जारी है। जानवरों के सैंपल भी लिए जा रहे हैं ताकि सटीक उपचार सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने विश्वास जताया कि उचित दवा, आराम और देखरेख से जल्द ही सभी जानवर पूरी तरह स्वस्थ हो जाएंगे।

  • Related Posts

    चोपता: भारी बारिश के चलते आवासीय मकान खतरे की जद में, साथ ही पैदल मार्ग ओर पेय जल लाइन भी छतिग्रस्त।

    रिपोर्ट: भूपेंद्र भण्डारी रुद्रप्रयाग।जनपद रुद्रप्रयाग के तल्लानागपुर क्षेत्रान्तर्गत चोपता-फलासी पैदल मार्ग पर भारी बारिश के कारण भूस्खलन होने से ग्रामीण सतेसिंह करासी की आवासीय मकान को बड़ा खतरा पैदा हो…

    तहसील प्रशासन ऊखीमठ द्वारा प्रभावित क्षेत्र में राहत सामग्री का वितरण

    रुद्रप्रयाग।वर्तमान वर्षा ऋतु के दौरान ग्राम मचकंडी के गोबला तोक में आपदा से प्रभावित परिवारों की सहायता हेतु आज तहसील प्रशासन ऊखीमठ द्वारा राहत सामग्री का वितरण किया गया। प्रशासन…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *