अपर बाजार रुद्रप्रयाग में (आज) बुधवार से रामलीला का आयोजन।
(तहलका यूके/रुद्रप्रयाग)
रुद्रप्रयाग।अपर बाजार रुद्रप्रयाग में (आज) बुधवार से रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को श्री गणेश रामलीला कमेटी अपर बाजार के सदस्यों द्वारा श्री हनुमान का झंडा लगाया गया।
इस मौके पर पूजा अर्चना और हवन किया गया। भगवान राम के यज्ञ को निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए सभी सदस्यों द्वारा भगवान राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान से प्रार्थना की गई।
इस मौके पर गणेश पूजा की गई। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष मनमोहन शुक्ला ने बताया कि बुधवार को कैलाश पर्वत से लेकर श्रवण कुमार लीला तक मंचन किया जाएगा। इस मौके पर विवेक खन्ना, शम्भू प्रसाद काला, नरेश नौटियाल, विक्रांत खन्ना, आचार्य मनोज नौटियाल, प्रवीण खन्ना, खन्ना, जसपाल भारती सहित कई लोग मौजूद थे।