देहरादून में बुधवार रात 6 लोगों को रौंदने वाली मर्सिडीज को चला रहा था 22 वर्षीय युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

 देहरादून में बुधवार रात 6 लोगों को रौंदने वाली मर्सिडीज को चला रहा था 22 वर्षीय युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार



(Tehelka uk न्यूज)

देहरादून।राजधानी देहरादून में बुधवार रात 6 लोगों को रौंदने वाली मर्सिडीज को 22 वर्षीय युवक चला रहा था। उस युवक के साथ 12 साल का उसका भांजा भी कार में सवार था। इस दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि स्कूटी सवार को बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित हो गई। उन्होंने बताया कि जांच के बाद पता चला है कि गाड़ी की स्पीड 70- 75 किलोमीटर प्रति घंटे की उस वक्त थी। आपको बता दें कि पुलिस ने इस घटना के बाद लगातार छानबीन की और काफी मशक्कत के बाद कार के बारे में जानकारी मिली और उसके बाद CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस ने कार को भी बरामद किया। कार चालक युवक को पुलिस ने हिरासत में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

  • Related Posts

    एसटीएफ द्वारा नकली दवाइयां बनाने वाले गिरोह के दो और सदस्यों को किया गिरफ्तार।

    देहरादून।उत्तराखंड एसटीएफ ने नकली दवाइयां बनाने वाले गिरोह के दो और सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ब्रांडेड कंपनियों की नकली दवाइयां बनाने वाले गिरोह के अब तक कुल 12 सदस्यों…

    मौसम को देखते हुए,सरकार ने चारधाम और हेमकुंट साहिब यात्रा 5 सितंबर तक के लिए की स्थगित।

    रुद्रप्रयाग। उत्तराखण्ड में लगातार जारी बारिश को देखते हुए, सरकार ने चारधाम और हेमकुंट साहिब यात्रा 5 सितंबर तक के लिए स्थगित कर दी है। गढ़वाल कमिश्नर श्री विनय शंकर…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *