शिक्षकों – प्रशिक्षकों के साप्ताहिक एफएलएन प्रशिक्षण का समापन।

शिक्षकों – प्रशिक्षकों के साप्ताहिक  एफएलएन 

प्रशिक्षण का समापन।



{Tehelka uk}

ऊखीमठ/ रूद्रप्रयाग 3 अक्टूबर। निपुण भारत अभियान के तहत 6 दिवसीय एफ एल एन प्रशिक्षण (फाउंडेशन लिटरेसी एंड न्युमरेसी) का समापन बी आर सी कार्यालय  मे सम्पन्न हुआ ।भारत मिशन के इस बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मक प्रशिक्षण से  कुल 160 प्रशिक्षणार्थियों के द्वारा डाइट से दक्ष सन्दर्भ दाताओं के माध्यम से  बी आर सी ऊखीमठ तथा राजकीय इंटर कालेज  गुप्तकाशी में प्रशिक्षण दिया गया ।



गणित एवं हिन्दी विषयों के अध्ययन  को  आसान बनाने के उद्देश्य से उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पूर्ण देश में लागू किया गया है! खण्ड शिक्षा अधिकारी  अतुल सेमवाल के निर्देशन में प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ ।कार्यक्रम में उप निदेशक प्राथमिक शिक्षा  मेहरबान सिंह बिष्ट व एससीईआरटी रवि दर्शन तोपाल  द्वारा प्रशिक्षण के बारे में दिशा निर्देश प्रदान किए गए ।

डाइट रतूडा से प्रभारी प्राचार्य हरिबल्लभ डिमरी , डा गुरू प्रसाद सती व  नरेंद्र सिंह बिष्ट  द्वारा एफ एल एन के बारे में जानकारी दी गयी । समग्र शिक्षा रूद्रप्रयाग से जिला समन्वयक आशुतोष गौड़ व प्रेरणा रतूडी द्वारा निपुण भारत अभियान के बारे में जानकारी दी गई । 15 मुख्य सन्दर्भ दाताओं द्वारा  तीन चरणों में  प्रशिक्षण दिया गया रणवीर सिंह नेगी ,राकेश सेमवाल, प्रकाश कोरखीयाल, अशोक सिंह सुन्दर लाल सुभाष राहुल सजवाण, सुमन चन्द्र, शालिनी बर्मा   ।

नोडल अधिकारी प्रधानाचार्य दिनेश चन्द्र थपलियाल , प्रधानाचार्य सुबोध सेमवाल मुख्य प्रशासनिक अधिकारी नरेन्द्र सिंह नेगी, देवानन्द गैरोला, संजय बर्त्वाल आदि   प्रशिक्षण मे उपस्थित रहें  ।

  • Related Posts

    त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन मतगणना हेतु 470 मतगणना कार्मिकों का सॉफ्टवेयर के माध्यम से पूर्ण पारदर्शिता के साथ हुआ चयन

    त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के अंतर्गत आज जनपद रुद्रप्रयाग में मतगणना हेतु कार्मिकों के द्वितीय रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया जिला कार्यालय स्थित एन.आई.सी. सभागार में मुख्य विकास अधिकारी (उप जिला निर्वाचन…

    चोपता: भारी बारिश के चलते आवासीय मकान खतरे की जद में, साथ ही पैदल मार्ग ओर पेय जल लाइन भी छतिग्रस्त।

    रिपोर्ट: भूपेंद्र भण्डारी रुद्रप्रयाग।जनपद रुद्रप्रयाग के तल्लानागपुर क्षेत्रान्तर्गत चोपता-फलासी पैदल मार्ग पर भारी बारिश के कारण भूस्खलन होने से ग्रामीण सतेसिंह करासी की आवासीय मकान को बड़ा खतरा पैदा हो…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *