सतेराखाल और थलासु के बीच एक अल्टोकार सड़क से 50 मीटर नीचे खाई में गिरी, 5 लोग घायल।
(तहलका यूके/रुद्रप्रयाग)
आज दिनांक 23/11/2022 को समय लगभग 12:40 PM को आपदा कन्ट्रोल रुम से सूचना मिली की सतेराखाल और थलासु के बीच एक अल्टोकार जो की सड़क 50 मीटर नीचे खाई में गिर गई है सूचना मिलते हैं जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी के उपस्थि मै त्वरित कार्यवाही कर के सम्पूर्ण रेस्कू कार्य किया गया। वह DDRF टीम SDRF टीम मुख्यालय द्वारा तुरंत ही घटना स्थल पर पहुंच कर घायलों को 108 के माध्यम से जिला अस्पताल भेजा गया गाड़ी में वाहन चालक सहित 5 लोग सवार थे
घायलों का विवरण 1-अरविन्द नेगी , उम्र 35 वर्ष
2- पंकज नेगी उम्र -22 वर्ष
3-अमन नेगी, उम्र 20 वर्ष
4-मनजीत नेगी उम्र,23 वर्ष
5- राहुल नेगी उम्र 25 वर्ष
वाहन संख्या UP12 2695 ALTO vxi , वाहन में सवार सभी ब्यक्ति ग्राम तडाग (रुद्रप्रयाग)के रहने वाले है