
रुद्रप्रयाग।जिलाधिकारी प्रतीक जैन द्वारा बुधवार को जिला सभागार कक्ष में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवारों की शिकायतों के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जनपद के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और उनके परिजन उपस्थित रहे। बैठक का उद्देश्य सेनानी परिवारों द्वारा उठाई जा रही समस्याओं को सुनना और उनका त्वरित समाधान करना था।
बैठक में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों द्वारा कुल 10 अनुरोध पत्र (शिकायतें) जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किए गए, जिनमें से 6 शिकायतों का मौके पर ही निराकरण कर दिया गया। शेष 4 शिकायतें शासन स्तर से संबंधित थीं, जिन्हें जिलाधिकारी ने समाधान हेतु तत्काल शासन को अग्रेषित करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हमारे राष्ट्र की अमूल्य विरासत हैं और उनका सम्मान करना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि सेनानियों द्वारा उठाई गई हर समस्या का समाधान किया जाएगा और इस तरह की बैठकों का आयोजन आगे भी समय-समय पर किया जाएगा, ताकि समस्याओं का त्वरित हल निकाला जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी न केवल देश की आज़ादी में योगदानकर्ता रहे हैं, बल्कि आज भी जनपद के विकास में अपने बहुमूल्य सुझावों से योगदान दे रहे हैं।
इस दौरान बैठक में अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, तहसीलदार रुद्रप्रयाग प्रणव पांडेय, सहायक सैनिक कल्याण अधिकारी अनुसूर्या बिष्ट, प्रभारी सीएम हेल्पलाइन विनोद कुमार ,प्रधान सहायक न्यायिक विभाग मनोज केसिव सहित बड़ी संख्या में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उपस्थित रहे।