
रुद्रप्रयाग।जनपद रुद्रप्रयाग स्थित माई गोबिंद गिरी सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज बेलनी में विभिन्न क्षेत्रो/संकुलों से आये छात्र छात्राओं ने विज्ञान मेले में प्रतिभाग करते हुए अपने अपने मॉडलों को प्रस्तुत किया। विज्ञान मेले के अवसर पर सबसे पहले मुख्य अतिथियो द्वारा सरस्वती माँ के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

बताते चलें कि जनपद रुद्रप्रयाग के पाँच संकुलों से आये छात्र छात्राओं द्वारा विज्ञान,वैदिक गणित, सहित अन्य प्रतियोगिताओ में बड़े उत्साह के साथ भाग लिया गया, सभी ने अपने अपने हुन्नर का बेहतर तरीके से प्रदर्शन भी दिखाया।
वहीँ विद्यालय के प्रधानाचार्य शशिमोहन उनियाल व विज्ञान शिक्षक रूप सिंह रावत ने विज्ञान मेले, वैदिक गणित सहित अन्य सभी प्रतियोगिताओं के बारे में विस्तार से जानकारीयाँ दी, कहा कि रुद्रप्रयाग संकुल यानि जिलास्तरीय विज्ञान मेले में जो भी छात्र-छात्राएं प्रथम स्थान हासिल करेंगे उन्हें राज्य स्तर पर प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा।
वहीँ छात्र-छात्राओं ने अनेक प्रकार के अपने अपने मॉडलों को बेहतर तरीके से प्रस्तुत किया, साथ ही उनके उपयोग की विस्तृत जानकारी दी। सभी ने आगे राज्य स्तर पर भी बेहतर प्रदर्शन करने पर जोर दिया।