सड़क सुरक्षा,जीवन रक्षा,के तहत दो दिवसीय जागरूकता अभियान।

रुद्रप्रयाग- जनपद रुद्रप्रयाग में परिवहन विभाग एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संयुक्त रूप से ‘सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा” अभियान के अंतर्गत दो दिवसीय जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है।

वहीं सड़क सुरक्षा अभियान के पहले दिन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) रतूड़ा में कार्यशाला का आयोजन किया गया,जिसमें सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रवि रंजन, सम्भागीय परिवहन अधिकारी कुलवंत सिंह चौहान,पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल,ARTO रानीखेत मुकेश चंद्र जोशी,तथा डायट संस्थान के प्राचार्य एवं प्रवक्ताओं तथा प्रशिक्षु शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर सभी वक्ताओं द्वारा प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए सड़क सुरक्षा के नियमों से अवगत कराया गया तथा सड़कों सुरक्षित प्रयोग करने के नियम बताए गए।

पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल ने सड़क सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां देते हुए बताया कि सड़क पर चलने से पहले सभी को रोड साईन एवं रोड मार्किंग तथा यातायात नियमों की पूरी जानकारी रखी चाहिए,उन्होंने सभी प्रतिभागियों से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की भी अपील की।

वहीँ एआरटीओ कुलवंत सिंह चौहान द्वारा प्रतिभागियों को वाहन के विभिन्न प्रपत्रों तथा उनकी आवश्यकताओं के विषय में विस्तृत जानकारी दी,साथ ही प्रतिवर्ष हो रही सड़क दुर्घटनाओं के आँकड़ों की जानकारी देते हुए सड़कों को यातायात की दृष्टि से सुरक्षित बनाने हेतु जागरूक किया।

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रवि रंजन द्वारा सभी प्रतिभागियों को गुड सेमिरिटन क़ानून से अवगत कराते हुए राह वीर योजना के विषय के बारे में विस्तार से जानकारी दी।उनके द्वारा बताया गया कि यदि कोई व्यक्ति सड़क दुर्घटना में किसी व्यक्ति की जान बचाता है तो ऐसे व्यक्ति को राह वीर माना जाएगा तथा उसे 25000 रुपए की पुरस्कार राशि देकर सम्मानित भी किया जाएगा।

कार्यक्रम में प्रशिक्षु शिक्षकों द्वारा सड़क सुरक्षा पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जानकारी प्रदान की गई तथा गढ़वाली भाषा में सड़क सुरक्षा गीत प्रस्तुत किया गया।

वहीँ डायट के प्राचार्य द्वारा सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया तथा सभी को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलवाई गई ।

  • Related Posts

    चोपता: भारी बारिश के चलते आवासीय मकान खतरे की जद में, साथ ही पैदल मार्ग ओर पेय जल लाइन भी छतिग्रस्त।

    रिपोर्ट: भूपेंद्र भण्डारी रुद्रप्रयाग।जनपद रुद्रप्रयाग के तल्लानागपुर क्षेत्रान्तर्गत चोपता-फलासी पैदल मार्ग पर भारी बारिश के कारण भूस्खलन होने से ग्रामीण सतेसिंह करासी की आवासीय मकान को बड़ा खतरा पैदा हो…

    तहसील प्रशासन ऊखीमठ द्वारा प्रभावित क्षेत्र में राहत सामग्री का वितरण

    रुद्रप्रयाग।वर्तमान वर्षा ऋतु के दौरान ग्राम मचकंडी के गोबला तोक में आपदा से प्रभावित परिवारों की सहायता हेतु आज तहसील प्रशासन ऊखीमठ द्वारा राहत सामग्री का वितरण किया गया। प्रशासन…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *