रुद्रप्रयाग में जिला पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ आयोजित…..

रुद्रप्रयाग- जनपद रुद्रप्रयाग में आज जिलापंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एंव सदस्यों ने भव्य कार्यक्रम के बीच पद और गोपनीयता की शपथ ली। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि स्थानीय जनता भी मौजूद रही।
बताते चलें जनपद रुद्रप्रयाग में 18 सदस्यों वाली जिला पंचायत के नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्यों में से 16 सदस्यों ने शपथ ली है।शपथ ग्रहण समारोह मुख्य अतिथि रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी, केदारनाथ विधायक आशा नोटियाल, अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा,मेयर श्रीनगर आरती भण्डारी मौजूद रही।
नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम कठैत एंव उपाध्यक्ष जिलापंचायत रितु नेगी ने कहा कि जिला आपदा के दौर से गुजर रहा है, इस समय हम सबकी दिम्मेदारी है कि पीड़ितों की मदद कर उन्हें विकास की पटरी पर लाना है।पूरे जिले के विकास के लिए सामूहिक कार्य किये जायेंगे।
विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी, विधायक केदारनाथ आशा नोटियाल ने जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एंव सभी सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सब मिलकर जनता के विकास कार्यो को गति देंगे।

  • Related Posts

    पीएम श्री अटल उत्कृष्ट इंटर कालेज रुद्रप्रयाग में हुआ मोटिवेशनल काउंसलिंग कार्यक्रम,डॉ.एम.पी.एस.बिष्ट ने छात्रों को दिए सफलता के मंत्र।

    रुद्रप्रयाग: पीएमश्री अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग में करियर काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर देश के प्रख्यात भू-वैज्ञानिक डॉ. एम.पी.एस. बिष्ट मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे।…

    एसपी रुद्रप्रयाग अक्षय कोंडे ने केदारनाथ तक पैदल भ्रमण कर यात्रा व्यवस्थाओं का लिया गया जायजा

    बरसाती मौसम का सीजन कुछ कम होने तथा श्री केदारनाथ धाम में यात्रियों की संख्या निरन्तर बढ़ने के साथ ही प्रचलित वर्ष की केदारनाथ धाम यात्रा का द्वितीय चरण प्रारम्भ…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *