
रुद्रप्रयाग- रुद्रप्रयाग से दुखद खबर सामने आई है जहाँ केदारनाथ यात्रा पर आज सुबह 10 बजे के आसपास पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण एक यात्री की मौत हुई है।
पुलिस चौकी गौरीकुण्ड एंव जिला आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार गौरीकुंड से 02 किलोमीटर ऊपर छोड़ी गधेरे के पास पहाडी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से एक यात्री की घटना स्थल पर मृत्यु हो गई है।
सूचना मिलते ही यात्रा मैनेजमेंट फोर्स, व पुलिस टीम द्वारा स्ट्रेचर के माध्यम मृतक के शव को प्राथमिक स्वाथ्य केन्द्र गौरीकुंड लाया गया है पुलिस द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
बताया जा रहा है कि मृतक का नाम परमेश्वर भीम राव खावाल उम्र 38 वर्ष, जोकि औरंगाबाद महाराष्ट्र का निवासी हैं।