*आर्मी सैनिकों द्वारा धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस,एनसीसी के छात्रों ने भी किया रोड मार्च में प्रतिभाग*

*आर्मी सैनिकों द्वारा धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस,एनसीसी के छात्रों ने भी किया रोड मार्च में प्रतिभाग*


(भूपेन्द्र भण्डारी/Tehelka uk न्यूज)

रुद्रप्रयाग।78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एनसीसी के छात्रों और 6 ग्रेनेडियर्स के सैनिकों ने रुद्रप्रयाग में तिरंगा रोड मार्च में भाग लिया। इस दौरान देशभक्ति की भावना को बढ़ाते हुए उन्होंने तिरंगे के साथ मार्च किया। साथ ही बलिदानों का सम्मान भी किया।जोशिला सिक्स्थ राष्ट्र के वीर जवानों को याद करते हुए वीरता पुरस्कार विजेता नायब सूबेदार विपिन लाल ने अपने संबोधन में कहा कि गर्व और वीरता का प्रदर्शन कर गोटिंग और गेल्डुंग में राजसी तिरंगा फहराकर विविधता, एकता और भाईचारे का प्रतिनिधित्व करता है।इस अवसर पर उनके द्वारा एक प्रेरक व्याख्यान अनूप नेगी पब्लिक स्कूल, रुद्रप्रयाग में *हर घर तिरंगा* अभियान के तहत आयोजित किया गया। जिसका उद्देश्य स्कूली बच्चों में जोश भरना, उनकी क्षमता को उजागर करना और भविष्य में चुनौतियों का सामना करने की प्रेरणा देना है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम राष्ट्र की शक्ति, लचीलापन और समृद्ध इतिहास का प्रतीक है, जो गौरवशाली अतीत और उज्ज्वल भविष्य को श्रद्धांजलि देता है।

व्याख्यान में स्कूली बच्चों ने *अपने अंदर की आग को प्रज्वलित करें, अपने डर को चुनौती दें और सीमाओं से परे जाएं* विषय पर विचार व्यक्त किए। जिसमें 100 स्कूली बच्चों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

     इसके साथ ही छठी बटालियन के वीर ग्रेनेडियर्स ने एक व्यापक स्वच्छता और वृक्षारोपण अभियान की अगुवाई की। जिसमें अटूट समर्पण और जुनून के साथ *स्वच्छ हरियाली और स्वस्थ्य गृह* के लिए एक पहल की शुरुआत की गई, इसमें 12 व 13 अगस्त को रुद्रप्रयाग में ईएसएम, आश्रितों और स्कूली बच्चों ने प्रतिभाग किया गया था। वहीं *स्वतंत्रता दिवस* के उपलक्ष्य में स्वच्छता और वृक्षारोपण अभियान व *हर घर तिरंगा अभियान* भी चलाया गया।


          सैनिकों ने सार्वजनिक स्थानों को बदलते हुए पौधे लगाए तथा सामुदायिक गौरव को बढ़ावा देते हुए समाज के लिए शानदार उदाहरण पेश किया। 

       *हर घर तिरंगा* के तहत 6 ग्रेनेडियर्स ने रुद्रप्रयाग मिल स्टेशन और आस-पास के इलाकों में स्वच्छता और सफाई अभियान चलाया। जिसमें ईएसएम आश्रित और स्कूली बच्चे शामिल थे, सामुदायिक प्रबंधन और सतत विकास के माध्यम से एक स्वस्थ और खुशहाल समाज के लिए स्वच्छ पृथ्वी और *’हम सब मिलकर कर सकते हैं* को लेकर भी विचार व्यक्त किए गए

  • Related Posts

    मौसम की चेतावनी के चलते रुद्रप्रयाग मे कक्षा 1 से 12 तक सभी विद्यालयों में 24 जनवरी को अवकाश घोषित।

    भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के बाद रुद्रप्रयाग जनपद में एहतियातन बड़ा फैसला लिया गया है। जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण रुद्रप्रयाग द्वारा जारी…

    विद्या और संस्कृति के संरक्षण का संदेश देती बसंत पंचमी,बेलनी के विद्यालयों में पूजन व संस्कार कार्यक्रम आयोजित…

    रुद्रप्रयाग जनपद मुख्यालय स्थित सरस्वती विद्या मंदिर बेलनी एवं सरस्वती शिशु मंदिर बेलनी में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर सरस्वती माता पूजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *