कवि चन्द्र कुँवर बर्त्वाल की 106वीं जयंती पर कलश ट्रस्ट रुद्रप्रयाग द्वारा पहाड़ी भुला ग्रुप तिलवाड़ा के सहयोग से हुआ भव्य साहित्य कार्यक्रम का आयोजन।

रुद्रप्रयाग।महान हिंदी कवि चंद्र कुंवर बर्त्वाल की जयंती के अवसर पर कलश ट्रस्ट रुद्रप्रयाग द्वारा पहाड़ी भुला ग्रुप तिलवाड़ा के संयोजन में एक भावनात्मक साहित्यिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन ओम प्रकाश सेमवाल और अरुण चमोली ने किया, जबकि आशीष कंडारी ने स्वागत भाषण देकर सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का अभिनंदन किया।


बताते चलें कि प्रसिद्ध हिमवंत के चितेरे कवि चन्द्र कुँवर बर्त्वाल की आज 106 वीं जंयन्ती पर तिलवाड़ा में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत चंद्र कुंवर बर्त्वाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन से हुई। इसके उपरांत अतिथियों में शिक्षाविद राजेंद्र प्रसाद सेमवाल, कुसुम भट्ट और चीफ डिफेंस काउंसिल उदय जगवाण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में चंद्र कुंवर बर्त्वाल की प्रसिद्ध कविताओं का वाचन किया गया, जिनमें अब छाया में गुंजन होगा, मंदाकिनी तू मंद गति से मस्तानी जन चलदी री, तुम मलिन क्यों हो गई प्रिय चंद्रिके, कहीं वह युग मर गया है,उसे वृक्ष छाया देते हैं, नदियां पानी शामिल रही। यहाँ आयोजित कवि गोष्ठी में स्थानीय कवियों ने अपनी रचनाओं से कार्यक्रम को जीवंत कर दिया। जिनमें जगदंबा प्रसाद चमोला ने कभि बौंड वबरा, कभि खौळा मा नचौणू, शैलेन्द्र बर्त्वाल में हिमालय बटिन बगणू च, कुसुम भट्ट ने मुझको तो हिम से भरे पहाड़ ही प्यारे हैं कि प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम में अंशुल जगवाण, धीरज झिंक्वाण, अनुराग पंवार, लोकेश राणा, दिव्यांशु कंडारी, संगीता किमोठी, शशि गुसाईं, इंदु नौटियाल, संगीता नेगी और शांति भट्ट सहित बड़ी संख्या में साहित्यप्रेमी एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    पीएम श्री अटल उत्कृष्ट इंटर कालेज रुद्रप्रयाग में हुआ मोटिवेशनल काउंसलिंग कार्यक्रम,डॉ.एम.पी.एस.बिष्ट ने छात्रों को दिए सफलता के मंत्र।

    रुद्रप्रयाग: पीएमश्री अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग में करियर काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर देश के प्रख्यात भू-वैज्ञानिक डॉ. एम.पी.एस. बिष्ट मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे।…

    एसपी रुद्रप्रयाग अक्षय कोंडे ने केदारनाथ तक पैदल भ्रमण कर यात्रा व्यवस्थाओं का लिया गया जायजा

    बरसाती मौसम का सीजन कुछ कम होने तथा श्री केदारनाथ धाम में यात्रियों की संख्या निरन्तर बढ़ने के साथ ही प्रचलित वर्ष की केदारनाथ धाम यात्रा का द्वितीय चरण प्रारम्भ…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *