रुद्रप्रयाग। जनपद रुद्रप्रयाग के चोपता में आयोजित तल्लानागपुर औद्योगिक विकास एवं कृषि पर्यटन मेला अपने चौथे दिन पर पहुंच गया। मंगलवार को मेले में बड़ी संख्या में लोग उमड़े, जिससे पूरे क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला।
मेले का उद्देश्य स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन देना, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाना और क्षेत्र की जनसमस्याओं को उजागर करना है। आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता और प्रसिद्ध उद्योगपति कुलदीप सिंह रावत ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि यह मेला कई वर्षों से लगातार आयोजित हो रहा है और इसमें ग्रामीणों की भागीदारी उत्साहजनक है,परंतु बड़े बड़े जनप्रतिनिधि हर बार आकर घोषणाएं तो करते हैं, लेकिन स्थानीय लोगों की वास्तविक मांगें आज भी अधूरी हैं।
उन्होंने बताया कि चोपता पॉलिटेक्निक अभी भी किराए के भवन में संचालित हो रहा है, जबकि इसके निर्माण के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए जा चुके हैं। साथ ही, उन्होंने चोपता बाजार में पार्किंग सुविधा और शौचालय की कमी को लेकर भी चिंता जताई।
मेला समिति के अध्यक्ष योगंबर कंडियाल ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित होने के बावजूद महिलाओं की सक्रिय भागीदारी इस मेले की सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने कहा कि “ग्रामीण महिलाएं लगातार हर आयोजन में हमारा साथ दे रही हैं, जिससे हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।”
वहीं जिला पंचायत सदस्य संपन्न नेगी ने कहा कि भविष्य में स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए वह स्वयं घर-घर जाकर महिलाओं को प्रोत्साहित करेंगे ताकि स्वरोजगार और हस्तशिल्प को बल मिल सके।
हालांकि मेले में इस बार स्थानीय उत्पाद अपेक्षाकृत कम दिखाई दिए, जबकि बाहरी दुकानदारों का जमावड़ा अधिक नजर आया। साथ ही, सरकारी विभागों के स्टॉल भी नगण्य रहे, जिससे स्थानीय लोगों में निराशा देखी गई।
फिर भी, मेले में लोगों की भारी भीड़, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और स्थानीय उत्साह ने इसे सफल बना दिया।






