जंगल चारा लेने गई महिला पर भालू ने किया हमला, बुरी तरह किया घायल।

जंगल चारा लेने गई महिला पर भालू ने किया हमला, बुरी तरह किया घायल।



भूपेन्द्र भण्डारी/tehelka uk न्यूज

रुद्रप्रयाग।पहाड़ों में लगातार इस प्रकार की घटनाएं सामने आ रही है वहीं आज मंगलवार सुबह जखोली ब्लॉक के धारकुंडी गांव की 55 वर्षीय सुशीला देवी पत्नी घूसेणं सिंह पर भालू ने अचानक हमला किया। महिला पास के जंगल में चारा काटने गई थी ये घटना आज सुबह लगभग 9 से 9:30 बजे की बताई जा रही है।वन विभाग की टीम सूचना पर घटनास्थल पहुच गयी है तथा एम्बुलेंस की मदद से प्राथमिक उपचार के बाद घायल महिला को जिला अस्पताल लाया जा रहा है 


 जानकारी के अनुसार जखोली ब्लॉक के धारकुंडी गांव निवासी सुशीला देवी आज सुबह गांव से कुछ दूर चारा लेने गई थी अचानक पहले से घात लगाए भालू ने उन पर हमला कर दिया। वहीं महिला द्वारा शोर मचाने पर  आस पास के लोग पहुचे तथा भालू महिला को घायल अवस्था में छोड़कर भाग गया। वही घायल महिला को अब जिला अस्पताल भिजवाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार महिला के गाल व  बगल पर भालू ने काफी हमला किया है शरीर से काफी खून भी बह गया है।


पहाड़ों में लगातार जंगली जानवरों से लोग परेशान है कहीं भालू उत्पाद मचा रहा है तो कहीं गुलदार। शहरी इलाका हो या गांव सभी जगह लोग जंगली जानवरों के आतंक से परेशान है लगातर रुद्रप्रयाग के बेलनी क्षेत्र में भी गुलदार की चहलकदमी से लोग परेशान है।शाम होते ही दो दो गुलदार बेलनी कस्बे में घूम रहे है। जिसको देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि क्षेत्र में इनकी संख्या कितनी बढ़ गई है और अब इन पर नियंत्रण कर पाना मुश्किल हो रहा है लगातार बढ़ रही घटनाओं में कई महीनो से भालू की आतंकी घटनाएं व तेंदुए की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है  अब ग्रामीण क्षेत्र हो या शहरी क्षेत्र सभी जगह लोगों में एक दहशत का माहौल बन गया है अब रात के समय लोग घर से बाहर निकलने में भी डर रहे हैं। इसप्रकार की घटनाओं पर विभाग को तुरंत ही अंकुश लगाना होगा।

  • Related Posts

    मौसम की चेतावनी के चलते रुद्रप्रयाग मे कक्षा 1 से 12 तक सभी विद्यालयों में 24 जनवरी को अवकाश घोषित।

    भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के बाद रुद्रप्रयाग जनपद में एहतियातन बड़ा फैसला लिया गया है। जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण रुद्रप्रयाग द्वारा जारी…

    विद्या और संस्कृति के संरक्षण का संदेश देती बसंत पंचमी,बेलनी के विद्यालयों में पूजन व संस्कार कार्यक्रम आयोजित…

    रुद्रप्रयाग जनपद मुख्यालय स्थित सरस्वती विद्या मंदिर बेलनी एवं सरस्वती शिशु मंदिर बेलनी में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर सरस्वती माता पूजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *