श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति उप मुख्य कार्याधिकारी/ एसडीएम कुमकुम जोशी ने माता मूर्ति मेले की तैयारियों का जायजा लिया।

श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति उप मुख्य कार्याधिकारी/ एसडीएम कुमकुम जोशी ने माता मूर्ति मेले की तैयारियों का जायजा लिया।



{Tehelka uk}

बदरीनाथ। श्री बदरीनाथ धाम में मातामूर्ति उत्सव की तैयारियां चल रही है मंगलवार 26 सितंबर को बामन द्वादशी के अवसर पर मातामूर्ति उत्सव है। इसी क्रम मे आज श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति उप मुख्य कार्याधिकारी/ एसडीएम  कुमकुम जोशी ने मातामूर्ति मेले की तैयारियों का जायजा लिया।

वह बदरीनाथ मंदिर में दर्शन के पश्चात पैदल चलकर  माता मूर्ति मंदिर पहुंची तथा मातामूर्ति मेले की तैयारियों के विषय में अधिकारियों कर्मचारियों से जानकारी ली। उल्लेखनीय है कि मातामूर्ति मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन पहुंचते है। 

उन्होंने बताया कि माता मूर्ति मेले की तैयारियां पूरी करायी जा चुकी है। कल प्रात: 10 बजे भगवान बदरीविशाल के प्रतिनिधि श्री उद्धव जी माता मूर्ति मंदिर माणा  प्रस्थान करेंगे।इसी के साथ माता मूर्ति मेला शुरू हो जायेगा।

 माणा गांव से भगवान बदरीविशाल के क्षेत्र रक्षक घंटाकर्ण जी महाराज आज भगवान बदरीनाथ जी को  मातामूर्ति आने का न्यौता देने बदरीनाथ मंदिर पहुंचे  श्री घंटाकर्ण महाराज ने भगवान बदरीविशाल को उनकी माता की कुशल क्षेम जानने हेतु मातामूर्ति मंदिर आने को कहा।

भगवान बदरीविशाल से अनुनय  विनय किया कि बामन द्वादशी पर माता मूर्ति पधारें। 

  • Related Posts

    Ponad 80% graczy online twierdzi, że emocje są większe niż w tradycyjnych kasynach!

    Ponad 80% graczy online twierdzi, że emocje są większe niż w tradycyjnych kasynach! Jak działa kasyno online? Bezpieczeństwo i licencje w kasynach online Główne gry oferowane przez kasyna online Bonusy…

    चोपता: भारी बारिश के चलते आवासीय मकान खतरे की जद में, साथ ही पैदल मार्ग ओर पेय जल लाइन भी छतिग्रस्त।

    रिपोर्ट: भूपेंद्र भण्डारी रुद्रप्रयाग।जनपद रुद्रप्रयाग के तल्लानागपुर क्षेत्रान्तर्गत चोपता-फलासी पैदल मार्ग पर भारी बारिश के कारण भूस्खलन होने से ग्रामीण सतेसिंह करासी की आवासीय मकान को बड़ा खतरा पैदा हो…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *