2सूत्रीय मांगों को लेकर एनएचएम कर्मियों का क्रमिक धरना आज पांचवें दिन भी जारी।
(तहलका यूके न्यूज/रुद्रप्रयाग)
रुद्रप्रयाग। 2 सूत्रीय मांगों को लेकर एनएचएम कर्मियों का क्रमिक धरना आज पांचवें दिन भी जारी रहा । आक्रोशित कर्मियों ने सरकार को चेतावनी दी कि सरकार का यही रुख रहा तो कर्मचारी अब भारी संख्या में देहरादून कुच करेंगे। हरियाणा की तर्ज पर ग्रेड वेतनमान का लाभ दिए जाने व असम की तर्ज पर 60 वर्ष तक सेवा लाभ दिए जाने की मांग के साथ ही आउटसोर्सिंग की प्रक्रिया समाप्त करते हुए तैनात कर्मियों को राज्य एवं जिला स्वास्थ्य समिति के माध्यम से नियुक्ति दिए जाने की 2 सूत्रीय मांगों को लेकर एनएचएम कर्मी बीते 5 दिनों से आंदोलित हैं।
7 दिसंबर से जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में धरना दे रहे कर्मचारियों का आक्रोश अब धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है संगठन के जिलाध्यक्ष विपिन सेमवाल ने बताया कि चरणबद्ध तरीके से आंदोलन संचालित किया जा रहा है प्रथम व द्वितीय चरण की चरणबद्ध प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है मगर सरकार अभी भी कर्मियों की मांगों को लेकर मौन बैठी हुई है कहा कि शीघ्र ही देहरादून में प्रदेश स्तरीय बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें मांगों को लेकर आक्रामक आंदोलन की रूपरेखा पर विचार विमर्श विमर्श किया जाएगा कार्यक्रम स्थल पर हुई सभा में वक्ताओं ने आरोप लगाया कि एनएचएम कर्मी निस्वार्थ भाव के साथ अपनी सेवाओं को दे रहे हैं साथ ही कोविड-19 जैसी भयंकर बीमारी के दौरान भी स्वास्थ सेवाओं को सुचारू बनाए हुए हैं ऐसे में सरकार कर्मचारियों की हितों की लगातार अनदेखी कर रही है जिससे कर्मियों में अब आक्रोश बनता जा रहा है।






