रुद्रप्रयाग : जिले के प्रसिद्ध ऊँचाई वाले ट्रेक मार्ग चोराबाड़ी ताल और बासुकीताल जाने वाले ट्रेकर्स के लिए प्रशासन ने सख्त हिदायत जारी की है। जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग प्रतीक जैन ने कहा है कि बिना अनुमति के कोई भी व्यक्ति इन ट्रेक्स पर न जाए, अन्यथा उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
डीएम ने बताया कि इन क्षेत्रों में इन दिनों अत्यधिक बर्फबारी हुई है, जिससे रास्ते पूरी तरह बर्फ से ढके हुए हैं। पगडंडियाँ बर्फ में गायब हो चुकी हैं और ऑक्सीजन की कमी के कारण ट्रेकिंग जोखिमपूर्ण हो गई है। उन्होंने कहा कि बिना प्रशासनिक अनुमति के जाने वाले लोग न केवल खुद को खतरे में डालते हैं, बल्कि बचाव दल को भी जोखिम में डालते हैं।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जो ट्रेकर प्रशासन से अनुमति लेकर जाते हैं, उनके साथ SDRF, DDRF, पुलिस या स्थानीय गाइड को भेजा जाता है ताकि उन्हें पूरे रूट की जानकारी और सुरक्षा मिल सके। उन्होंने अपील की कि वर्तमान मौसम में किसी भी ट्रेक पर जाने से पहले प्रशासन से अनिवार्य रूप से अनुमति ली जाए।
प्रशासन ने कहा है कि फिलहाल मौसम की स्थिति प्रतिकूल है और चोराबाड़ी ताल व बासुकीताल की ओर जाने वाले मार्गों पर जाना बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है। ऐसे में सभी पर्यटक और ट्रेकर सतर्क रहें और किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें।






