
रुद्रप्रयाग: पीएमश्री अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग में करियर काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर देश के प्रख्यात भू-वैज्ञानिक डॉ. एम.पी.एस. बिष्ट मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे। उन्होंने छात्र-छात्राओं से करियर चयन और जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तार से बातचीत की। डॉ. बिष्ट ने कहा कि केवल अंक या योग्यता ही जीवन में सफलता तय नहीं करते, बल्कि निरंतर प्रयास,नियमितता और संयम सफलता की कुंजी हैं। उन्होंने छात्रों को अपने जीवन में दो विशेषताओं को उतारने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने भू-विज्ञान विषय की गहराई को रोचक ढंग से समझाते हुए छात्रों को इस क्षेत्र में उपलब्ध अवसरों की भी जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के बच्चों द्वारा तैयार स्वरचित साहित्य संकलन और दीवार पत्रिका ‘कलरव’ का विमोचन डॉ. बिष्ट ने किया। इस मौके पर छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसके साथ ही बच्चों को करियर काउंसलिंग से जुड़ी पुस्तिकाएं भी वितरित की गईं, ताकि वे विभिन्न विकल्पों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकें। विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेश जमलोकी ने कहा कि विद्यालय हमेशा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि आगे भी इसी तरह विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों को बुलाकर छात्रों का मार्गदर्शन कराया जाएगा, ताकि कक्षा 12वी के बाद वे बेहतर करियर विकल्प चुन सकें। कार्यक्रम में विभिन्न विषयों के अध्यापकगण भी मौजूद रहे, जिन्होंने छात्रों का उत्साहवर्धन किया।