रुद्रप्रयाग। जनपद में औषधि निरीक्षक अमित आजाद द्वारा लगातार दवा दुकानों का निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने दवा विक्रेताओं को हिदायत दी कि दवाओं का भंडारण और रखरखाव उचित ढंग से किया जाए तथा एक्सपायर दवाओं का समय-समय पर पृथक्करण अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि दवा दुकानों में फार्मासिस्ट की उपस्थिति आवश्यक है और सभी दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने चाहिए। साथ ही उन्होंने नारकोटिक दवाओं की बिक्री केवल पंजीकृत चिकित्सक के परामर्श पर ही करने के निर्देश दिए।
औषधि निरीक्षक अमित आजाद ने स्पष्ट किया कि अगर किसी भी दवा विक्रेता द्वारा नियमों का उल्लंघन किया जाता है तो विभाग कोई भी कोताही नहीं बरतेगा और नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा लगातार निरीक्षण की कार्यवाही जारी है और इसका उद्देश्य आमजन तक सुरक्षित एवं सही दवा पहुंचाना है।
उन्होंने सभी दवा कारोबारियों से कहा कि सर्दी, जुकाम और खांसी की दवाएं दो वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों को न दी जाएं और दवाओं के दुरुपयोग से संबंधित किसी भी सूचना पर विभाग को तुरंत अवगत कराया जाए ताकि त्वरित कार्रवाई हो सके।
कार्यक्रम में जिले के कई थोक एवं फुटकर दवा विक्रेता शामिल रहे और सभी ने सुरक्षित दवा–सुरक्षित जीवन के संकल्प के साथ विभागीय दिशा-निर्देशों का पालन करने का आश्वासन दिया।






