रुद्रप्रयाग। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पी.एम.जी.एस.वाई.) के अंतर्गत निर्मित हो रही कोटखाल–जागतोली मोटर मार्ग का कार्य विभागीय लापरवाही और ठेकेदार की उदासीनता के कारण जनता के लिए सिरदर्द बन चुका है। कार्य 18 जनवरी 2024 को प्रारंभ हुआ था और 15 जनवरी 2025 तक पूरा होना था, लेकिन अब तक आधा कार्य ही हो पाया है।
सड़क पर जगह-जगह गड्ढे और अधूरे निर्माण के कारण कई बाइक एवं स्कूटी सवार दुर्घटनाग्रस्त होकर घायल हो चुके हैं। कार्य महीनों से ठप पड़ा है और सड़क की हालत दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है।
जिला पंचायत सदस्य सारी, जयवर्धन काण्डपाल ने कहा कि यह विभागीय लापरवाही का चरम उदाहरण है। ठेकेदार और अधिकारी दोनों ही जनता के साथ अन्याय कर रहे हैं। यदि अगले पाँच दिनों में कार्य में सुधार नहीं दिखा, तो विभाग में ताला जड़ने की कार्रवाई की जाएगी।
उमेश काण्डपाल, सामाजिक कार्यकर्ता, ने कहा कि जो काम एक साल पहले पूरा होना था, वह आज भी अधर में है। यह जनता के साथ सीधा धोखा और भ्रष्टाचार की मिसाल है।
विजयपाल कठैत ने कहा कि कोटखाल–जागतोली मार्ग की दुर्दशा अब सहन के बाहर है। सड़क पर चलना खतरे से खाली नहीं है। जनता अब आंदोलन के लिए तैयार है।
इसी बीच, गंगा नेगी ने विभाग और ठेकेदार पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि सड़क अपग्रेडेशन के तहत पेंटिंग कार्य के लिए 5 अक्टूबर को मशीन लाई गई थी, लेकिन आज 25 दिन बीत चुके हैं और मशीन वहीं धूल खा रही है। ऐसा लगता है कि जनता को बेवकूफ बनाना ही इनकी कला है। धैर्य की भी सीमा होती है — अब जनता और नहीं सह सकती।
ग्रामीण प्रतिनिधियों में ग्राम प्रधान आगर चन्द्रकला देवी, बैंजी काण्डई की प्रधान सोनम देवी, महड़ के हरीश नेगी, ढुग के जशवंत सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य लक्ष्मी नेगी, नीमा देवी, रविन्द्र भण्डारी, सरताज सिंह, मयंक काण्डपाल, मुकेश नेगी सहित कई लोग मौजूद रहे।
सभी ने एक स्वर में चेतावनी दी कि यदि विभाग और ठेकेदार ने शीघ्र सुधार नहीं किया, तो क्षेत्रीय जनता सामूहिक आंदोलन कर सड़क पर उतरने को बाध्य होगी।






