रूद्रप्रयाग : रूद्रप्रयाग बेलणी पुल के समीप अलकनंदा नदी में एक तीर्थ यात्री स्नान करने गए थे जहाँ यात्री के पैर फिसलने से वह नदी में डूब गया। स्थानीय लोगों ने जब यात्री को डूबते देखा तो वे तत्काल मौके पर पहुँचे और नदी में कूदकर यात्री को नदी से बाहर लाये, लेकर तब तक तीर्थ यात्री की मौत हो चुकी थी। सूचना पर आपदा प्रबन्धन, जल पुलिस व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाटर्म के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है। शव की पहचान विनीत कुमार त्रिपाठी, निवासी इन्दौर 68 वर्ष के रूप में हुई। वही दूसरी ओर स्थानीय लोगों ने इस घटना में आपदा प्रबन्धन, पुलिस और जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि एक ओर आज ही एक दिन माॅकड्रिल के नाम पर प्रशासन की टीमें सुबह से ही दिन भर जिले भर की सड़कों पर एम्बुलेंस और पुलिस प्रशासन की गाडि़यों ने साइरन का शोर कर जिले में भय का माहौल पैदा कर रखा है तो दूसरी तरफ जब हकीकत में एक व्यक्ति डूबा तो घंटों तक प्रशासन की टीमें मौके पर नहीं पहुँच पाई है, जिससे प्रशासन की करनी और कथनी में साफ अंतर नजर आता है। साफ तौर पर कह सकते हैं कि इस घटना ने मॉक ड्रील की पोल खोलकर रख दी।






