
रुद्रप्रयाग।: भारतीय मानक ब्यूरो (BIS), देहरादून शाखा कार्यालय द्वारा रुद्रप्रयाग में हॉलमार्किंग जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वर्ण एवं रजत आभूषणों की शुद्धता तथा गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु उपभोक्ताओं एवं स्वर्णकार व्यवसायियों को जागरूक करना है।
बता दें कि आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रप्रयाग पूनम कठैत भी उपस्थित रहीं। उन्होंने अपने सम्बोधन में उपभोक्ता हितों की सुरक्षा और विश्वास बनाए रखने में हॉलमार्किंग की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला।


तो वहीँ इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष महावीर सिंह पंवार, व्यपार मंडल अध्यक्ष अंकुर खन्ना,जिला व्यापार मंडल मंत्री चन्द्र मोहन सेमवाल,
निदेशक एवं प्रमुख, बीआईएस देहरादून सौरभ तिवारी ने भी कार्यक्रम में बीआईएस की हॉलमार्किंग गतिविधियों के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने चाँदी(Silver) आभूषणों पर HUID आधारित हॉलमार्किंग तथा सोने में 9 कैरेट को शामिल करने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हॉलमार्किंग से उपभोक्ताओं में विश्वास बढ़ेगा और व्यापार में पारदर्शिता आएगी।
वही संयुक्त निदेशक सचिन चौधरी बीआईएस ने कार्यक्रम में उपस्थित स्वर्णकारों एवं व्यापारियों की जिज्ञासाओं और समस्याओं का समाधान किया तथा हॉलमार्किंग की प्रक्रियाओं को सरलता से समझाया।
वही जनपद रुद्रप्रयाग के ज्वैलर्स संघ के अध्यक्ष रिंकू बर्मा सहित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्वर्णकारों, व्यापारियों एवं अन्य हितधारकों ने भाग लिया और बीआईएस के प्रयासों की सराहना की। सभी ने गुणवत्ता और प्रामाणिकता को बढ़ावा देने के लिए हॉलमार्किंग अपनाने का संकल्प लिया।