राज्यपाल गुरमीत सिंह ने बाबा केदारनाथ के किए दर्शन, रुद्राभिषेक कर मांगा विश्व कल्याण का आशीर्वादकेदारघाटी का हर कण शिवमय, श्रद्धालुओं संग किया जयघोष — राज्यपाल

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने मंगलवार सुबह बाबा केदारनाथ धाम पहुंचकर विशेष पूजा-अर्चना की और विश्व कल्याण व उत्तराखंड की खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगा। राज्यपाल सुबह करीब आठ बजकर पैंतालीस मिनट पर हेलीकॉप्टर से केदारनाथ पहुंचे, जहां अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा और मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत ने उनका स्वागत किया।

मंदिर पहुंचकर राज्यपाल ने रुद्राभिषेक पूजा कर भगवान केदारनाथ से प्रदेश के सतत विकास की कामना की। इस दौरान उन्होंने तीर्थ पुरोहित समाज से भेंट कर पारंपरिक मंत्रोच्चारण के बीच आशीर्वाद प्राप्त किया। राज्यपाल ने कहा कि केदारघाटी का प्रत्येक कण शिवमय है और यहां की भूमि में प्रवेश करते ही मन ध्यानमग्न हो जाता है।

राज्यपाल ने मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का अभिवादन करते हुए ‘बोलो बाबा केदारनाथ की जय’ के जयघोष से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। उन्होंने धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का भी स्थलीय निरीक्षण किया। अधिशासी अभियंता विनय झिंकवाण ने राज्यपाल को बताया कि अधिकांश कार्य पूरे हो चुके हैं और शेष अंतिम चरण में हैं।

राज्यपाल ने पुनर्निर्माण, यात्रा प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि चारधाम यात्रा को सुचारू और श्रद्धालु-अनुकूल बनाने में प्रशासन, मंदिर समिति, पुलिस और आपदा प्रबंधन टीमों की भूमिका सराहनीय रही है। इस अवसर पर मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी विजय थपलियाल, एसडीएम ऊखीमठ अनिल शुक्ला, अध्यक्ष पं. राजकुमार तिवारी सहित अन्य अधिकारी व तीर्थ पुरोहित उपस्थित रहे।
“`

  • Related Posts

    रुद्रप्रयाग में पुलिस का सघन चेकिंग अभियान तेज, सीमाओं पर कड़ी निगरानी

    रुद्रप्रयाग। एसपी अक्षय प्रल्हाद कोंडे के निर्देश पर रुद्रप्रयाग पुलिस ने जनपदभर में सघन चेकिंग अभियान तेज कर दिया है। पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी विकास पुण्डीर के साथ सभी थाना प्रभारी…

    श्री केदार शीतकालीन यात्रा का पारंपरिक शुभारम्भ , विशेष पूजा-अर्चना और जल कलश यात्रा ने बढ़ाई भव्यता।

    रूद्रप्रयाग : बाबा केदारनाथ और मद्महेश्वर के शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर, उखीमठ से आज शीतकालीन यात्रा का विधिवत शुभारम्भ कर दिया गया। प्रातःकाल विशेष पूजा-अर्चना के साथ मंदिर परिसर…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *