रुद्रप्रयाग–बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर तिलनी में हुए हादसे के बाद विधायक ने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि उस क्षेत्र में चेतावनी बोर्ड और साइनेज लगाए जाएं, क्योंकि वह अब एक्सीडेंट प्रोन एरिया बन गया है। उन्होंने कहा कि लगातार हो रहे हादसों को रोकने के लिए प्रशासन को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं महिलाओं के विरोध और आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए विधायक ने कहा कि वहां की महिलाएं हादसों से परेशान थीं, इसलिए गुस्से में कुछ बातें हुईं। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी बातों का गलत अर्थ निकाला गया है और जनता की सुरक्षा ही उनकी पहली प्राथमिकता है।






