
जिले में लगातार हो रही भारी वर्षा के मद्देनज़र ज़िलाधिकारी प्रतीक जैन ने सभी सेक्टर अधिकारियों/सब सेक्टर अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में पूर्ण सतर्कता बरतें।
सभी अधिकारी एवं कर्मी किसी भी प्रकार की आपदा, जलभराव, आवागमन में बाधा, अथवा जनसुरक्षा से संबंधित स्थिति उत्पन्न होने पर तत्काल सूचना उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। सभी अधिकारी स्थिति पर सतत निगरानी बनाए रखें एवं आवश्यकतानुसार शीघ्र कार्रवाई करें। वहीं, यात्रियों से अपील की जाती है कि यात्रा प्रारंभ करने से पूर्व मौसम की जानकारी अवश्य लें।