रुद्रप्रयाग। देवभूमि को नशामुक्त बनाने के संकल्प के साथ जनपद पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसी कड़ी में चौकी गौरीकुण्ड पुलिस ने मंगलवार को चेकिंग के दौरान एक नेपाली युवक को 6.91 ग्राम स्मैक के साथ दबोचने में सफलता हासिल की।
एसपी रुद्रप्रयाग अक्षय कोंडे के निर्देश पर पुलिस द्वारा “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन” के तहत स्कूल-कॉलेजों में युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से जागरूक करने के साथ ही नशे के कारोबारियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।
इसी क्रम में 23 सितम्बर 2025 को चौकी गौरीकुण्ड पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान युवराज बम पुत्र कृष्णा बम निवासी ग्राम फगोटी, पलाता गांव, वार्ड नं. 7 थाना थिरपू, जिला कालीकोट, नेपाल के रूप में हुई।
आरोपी के खिलाफ कोतवाली सोनप्रयाग में मुकदमा अपराध संख्या 43/2025, धारा 8/21 एनडीपीएस अधिनियम पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गई। अभियुक्त को सोमवार को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जिला कारागार पुरसाड़ी (चमोली) भेज दिया गया।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
उपनिरीक्षक सूरज कंडारी, चौकी प्रभारी गौरीकुण्ड
आरक्षी विनोद गुसाईं
आरक्षी अर्जुन सिंह
जनपद पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशे का अवैध कारोबार करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और देवभूमि को नशामुक्त बनाने का अभियान लगातार जारी रहेगा।






