रुद्रप्रयाग। जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग के दिशा-निर्देश पर कोतवाली निरीक्षक मनोज नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम एवं नगर पालिका अधिशासी अधिकारी की संयुक्त टीम ने आज राजकीय इंटर कॉलेज मार्ग पर कार्रवाई करते हुए अव्यवस्थित रूप से खड़े वाहनों को सुव्यवस्थित करने की पहल की।
टीम ने सड़क के दोनों ओर गलत तरीके से खड़े वाहनों को हटवाया और वाहन स्वामियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि आगे से सभी वाहन निर्धारित व्हाइट लाइन के अंदर ही खड़े करें। अधिकारियों ने बताया कि आगामी 10 अक्टूबर से यदि कोई वाहन सड़क पर अवैध या निर्धारित लाइन से बाहर खड़ा पाया गया तो उसका चालान किया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य सड़क मार्ग पर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाना और स्थानीय नागरिकों को हो रही परेशानी को दूर करना है। राजकीय इंटर कॉलेज की सड़क पर अव्यवस्थित पार्किंग के कारण रसोई गैस वाहन, सब्जी विक्रेता, नगर पालिका के कूड़ा वाहन, विद्युत विभाग के रखरखाव वाहन, एम्बुलेंस एवं विद्यालय के छात्र-छात्राओं को आवागमन में लगातार दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। संयुक्त कार्रवाई के बाद मार्ग सुचारू हो गया, जिससे स्थानीय लोगों और विद्यालय प्रशासन ने राहत की सांस ली। विद्यालय प्रबंधन एवं क्षेत्र की जनता ने इस पहल के लिए रुद्रप्रयाग पुलिस और नगर पालिका प्रशासन का हार्दिक आभार व्यक्त किया।






