श्री गणेश रामलीला समिति रुद्रप्रयाग द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान श्रीराम की लीलाओं का भव्य मंचन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 4 नवंबर से 17 नवंबर तक गुलाब राय के ऐतिहासिक मैदान में आयोजित होगा। समिति के सदस्यों ने बताया कि इस वर्ष रामलीला में कुछ नई प्रस्तुतियाँ और आकर्षक झांकियाँ शामिल की गई हैं, जिससे कार्यक्रम को और रोचक बनाया जाएगा। समिति ने सभी श्रद्धालुओं और रामभक्तों से अधिक से अधिक संख्या में रामलीला श्रवण व दर्शन हेतु उपस्थित होने की अपील की है। साथ ही उन्होंने कहा कि दर्शक भगवान श्रीराम का प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ प्राप्त करें। इस आयोजन का उद्देश्य समाज में धर्म, संस्कृति और मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्शों का संदेश फैलाना है।






