रुद्रप्रयाग पुलिस ने छेड़छाड़ के आरोपी को दबोचा
रुद्रप्रयाग। थाना अगस्त्यमुनि क्षेत्रान्तर्गत एक युवती से छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना 16 सितम्बर 2025 की है, जब क्षेत्र की एक युवती ने थाने में तहरीर देकर छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता की शिकायत पर थाना अगस्त्यमुनि में मुकदमा अपराध संख्या 40/2025, धारा 74 व 75(1) भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।
पुलिस टीम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्परता से सुरागरसी-पतारसी की कार्रवाई की और आज आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहम्मद यासीन पुत्र स्व. रसूल बख्श, निवासी बेड़ूबगढ़, अगस्त्यमुनि, जिला रुद्रप्रयाग के रूप में हुई है।






