रुद्रप्रयाग। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर सोमवार को जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलेभर से अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि और स्कूली छात्र–छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत केदारनाथ तिराहा पेट्रोल पंप से गुलाब राय मैदान तक एकता मार्च के रूप में की गई। प्रतिभागियों ने हाथों में 20 मीटर तिरंगा तथा राष्ट्रीय एकता के संदेश वाले बैनर और तख्तियाँ लेकर रैली निकाली । सभी ने भारत की एकता, अखंडता और सांस्कृतिक विविधता को बनाए रखने का संकल्प लिया।
जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि सरदार पटेल का जीवन देश की एकता और अखंडता के प्रतीक के रूप में सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को सरदार पटेल के जीवन मूल्यों — दृढ़ संकल्प, अनुशासन और राष्ट्रप्रेम — से प्रेरणा लेकर देश के निर्माण में योगदान देना चाहिए। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिपं अध्यक्ष पूनम कठेत, जिपंस भारत भूषण भट्ट, बीकेटीसी उपाध्यक्ष विजय काप्रवान, डीएम प्रतीक जैन, सीडीओ राजेंद्र रावत, सीओ प्रबोध घिल्डियाल, माय भारत उपनिदेशक राहुल डबराल सहित अन्य अतिथि, विभागीय अधिकारी सहित छात्र – छात्राएं उपस्थित रहे।






