रुद्रप्रयाग ।रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल में सिटी स्कैन मशीन की सुविधा शुरू होने के साथ जिले की लंबे समय से चली आ रही एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य आवश्यकता पूरी हो गई है। अब तक गंभीर दुर्घटनाओं, सिर की चोट, स्ट्रोक और आंतरिक चोटों के मामलों में मरीजों को ऋषिकेश या देहरादून हायर सेंटर भेजना पड़ता था, जिससे समय, धन और जोखिम तीनों बढ़ जाते थे। नई मशीन की स्थापना के बाद अब मरीजों को सटीक जांच के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। विधायक भरत सिंह चौधरी ने सिटी स्कैन मशीन का शुभारंभ किया और कहा कि सरकार आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं को पर्वतीय जिलों तक पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। उन्होंने इस सुविधा को रुद्रप्रयाग के स्वास्थ्य ढांचे के लिए बड़ा कदम बताया।
अस्पताल प्रशासन ने जानकारी दी कि सिटी स्कैन सेवा के शुरू होने से सड़क हादसों वाले मामलों में तत्काल जांच संभव होगी, जिससे उपचार में देरी नहीं होगी। केदारनाथ–बद्रीनाथ यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु अस्पताल पहुंचते हैं और किसी आपात स्थिति में यही सुविधा यात्रियों के लिए भी अत्यंत उपयोगी साबित होगी। डॉक्टरों ने बताया कि अब गंभीर स्थिति वाले मरीजों को रेफर करने की नौबत काफी कम होगी और उपचार की दिशा तुरंत तय हो सकेगी। स्थानीय लोगों ने इस सुविधा का स्वागत करते हुए कहा कि इससे आम जनता को सबसे ज्यादा राहत मिलेगी और जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में बड़ा बदलाव आएगा। प्रशासन का कहना है कि तकनीकी स्टाफ की नियुक्ति कर मशीन को सुचारू रूप से संचालित करने की व्यवस्था पूरी कर ली गई है, जिससे मरीजों को चौबीसों घंटे जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी।






