कार पर गिरा पत्थर,दो की दर्दनाक मौत।

 कार पर गिरा पत्थर,दो मौत।



(डेस्क तहलका यूके न्यूज रुद्रप्रयाग)

चमोली जिले के कर्णप्रयाग-  ग्वालदम मार्ग पर बगोली से आगे शिव मंदिर के पास एक कार के ऊपर एक भारी गिर गई। जिसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही कर्णप्रयाग पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची l  कार के ऊपर  भारी पत्थर गिरा हुआ था, जिसे हटाने के लिए  तुरंत जेसीबी की सहायता व स्थानीय लोगों की मदद से भारी पत्थर को हटाया गया l कार पूरी तरह से पिचक रखी थी जिसके अंदर एक महिला व पुरुष का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला l  



दोनों शवों को बाहर निकाला गया और  एंबुलेंस की सहायता से  कर्णप्रयाग अस्पताल भिजवाया  गया l दोनों मृतक पति- पत्नी भेटा कुलसारी चमोली निवासी थे।जो देहरादून से गांव जा रहे थे।

  • Related Posts

    कपाट बंद होने के बाद भी तुंगनाथ धाम में पर्यटक,परम्पराओं के उल्लंघन का आरोप, ग्रामीणों का विरोध। प्रशासन बोला—शीतकालीन पर्यटन से बढ़ेगा रोजगार,निगरानी और नियमों का भरोसा

    रुद्रप्रयाग।तृतीय केदार तुंगनाथ धाम के कपाट बंद होने के बाद भी पर्यटकों को भेजे जाने को लेकर अब विरोध तेज हो गया है। मक्कू और पाबजगपुड़ा क्षेत्र के ग्रामीणों ने…

    केदारनाथ धाम तथा यमुनोत्री धाम के कपाट 23 अक्टूबर तथा गंगोत्री धाम के कपट 22 अक्टूबर को होंगे बंद।मद्महेश्वर धाम के कपाट 18 नवंबर तथा तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट 6 नवंबर तथा बद्रीनाथ धाम के कपाट 25 नवम्बर को शीतकाल हेतु होंगे बंद।

    श्री बदरीनाथ धाम : विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट मंगलवार 25 नवंबर को अपराह्न 2 बजकर 56 मिनट पर शीतकाल के लिए बंद हो जायेंगे । कपाट बंद…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *