घोलतीर-कोठगी पुल और नर्सिंग कॉलेज के लिए उपवास करेंगे मोहित डिमरी

 घोलतीर-कोठगी पुल और नर्सिंग कॉलेज के लिए उपवास करेंगे मोहित डिमरी


उत्तराखंड क्रांति दल के युवा नेता 30 अक्टूबर को सेम-कोठगी में करेंगे उपवास।



(तहलका यूके न्यूज /रुद्रप्रयाग)

रुद्रप्रयाग। घोलतीर-कोठगी मोटरपुल और कोठगी में नर्सिंग कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल के युवा नेता मोहित डिमरी उपवास पर बैठेंगे। उनके समर्थन में उक्रांद कार्यकर्ता और स्थानीय जनता धरना देगी। 


उत्तराखंड क्रांति दल के युवा नेता मोहित डिमरी, कोठगी में नर्सिंग कॉलेज 30 अक्टूबर को तल्लानागपुर क्षेत्र के सेम-कोठगी में उपवास करेंगे। इसी दिन जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भी पत्र भेजा जाएगा।  उन्होंने कहा कि तल्ला नागपुर पट्टी के करीब एक दर्जन गांवाें को बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने के लिए घोलतीर-कोठगी मोटर पुल का निर्माण अभी तक शुरू नहीं हो पाया है। स्थिति यह है कि इन वर्षों में केवल एप्रोच रोड ही बन पाई है। वह भी उचित रखरखाव नहीं होने से क्षतिग्रस्त हो गई है। 


तल्ला नागपुर पट्टी के कोठगी, भटवाड़ी, निर्वाली, मदोला, कोटी, छिनका, डडोली, सारी, ककोड़ाखाल समेत एक दर्जन से अधिक गांवाें को बदरीनाथ हाईवे से जोड़ने के लिए वर्ष 2005-06 में घोलतीर-कोठगी मोटर पुल निर्माण को स्वीकृति मिली थी। मोटर पुल न होने से ग्रामीणाें को करीब बीस किमी की अतिरिक्त दूरी तय कर जिला मुख्यालय पहुंचना पड़ रहा है। 


वहीं तल्लानागपुर की ग्राम पंचायत कोठगी में नर्सिंग कॉलेज का निर्माण भी अभी तक शुरू नहीं हो पाया है। ऐसे में स्थानीय जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है। उन्होंने कहा कि उक्त दो मुख्य मांगों को लेकर वह उपवास करेंगे और सरकार से जल्द से जल्द मोटरपुल और नर्सिंग कॉलेज शुरू कराने की मांग की जाएगी।

  • Related Posts

    मौसम की चेतावनी के चलते रुद्रप्रयाग मे कक्षा 1 से 12 तक सभी विद्यालयों में 24 जनवरी को अवकाश घोषित।

    भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के बाद रुद्रप्रयाग जनपद में एहतियातन बड़ा फैसला लिया गया है। जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण रुद्रप्रयाग द्वारा जारी…

    विद्या और संस्कृति के संरक्षण का संदेश देती बसंत पंचमी,बेलनी के विद्यालयों में पूजन व संस्कार कार्यक्रम आयोजित…

    रुद्रप्रयाग जनपद मुख्यालय स्थित सरस्वती विद्या मंदिर बेलनी एवं सरस्वती शिशु मंदिर बेलनी में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर सरस्वती माता पूजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *