पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारियों का आक्रोश

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारियों का आक्रोश।



(तहलका यूके न्यूज/रुद्रप्रयाग)

रुद्रप्रयाग।। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारियों का आक्रोश थमता नहीं दिख रहा है। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने शनिवार को रुद्रप्रयाग ज़िला मुख्यालय पर कार बाइक रैली निकाल सरकार को कड़ी चेतावनी दी साथ ही जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र भेजते हुए नई पेंशन योजना को समाप्त कर पुरानी पेंशन बहाली की मांग की। मोर्चा ने ऐलान किया कि सरकार ने मांगो को गम्भीरता से नहीं लिया तो 7 नवम्बर को देहरादून में चेतावनी रैली के ज़रिए मोर्चे की ताकत का अहसास करवाया जायेगा।

संयुक्त मोर्चा के बैनरतले  भारी संख्या में राज्य कर्मचारियों ने रैली निकाली और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। रैली मुख्य बाजार होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची जहां मोर्चे के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को पुरानी पेंशन बहाली के लिए पत्र भेजा। इससे पूर्व हुई सभा मे वक्ताओं ने नई पेंशन योजना को धोखा बताते हुए बुढ़ापे का सहारा छीनने वाला कानून बताया। मोर्चे ने एलान किया कि सरकार ने शीघ्र पुरानी पेंशन को बहाल नहीं किया तो उग्र आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा  जिसके लिए 7 नवम्बर को सभी कर्मचारी देहरादून में जुटेंगे और सरकार को अपनी ताकत का अहसास करवाएगे।

  • Related Posts

    मौसम की चेतावनी के चलते रुद्रप्रयाग मे कक्षा 1 से 12 तक सभी विद्यालयों में 24 जनवरी को अवकाश घोषित।

    भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के बाद रुद्रप्रयाग जनपद में एहतियातन बड़ा फैसला लिया गया है। जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण रुद्रप्रयाग द्वारा जारी…

    विद्या और संस्कृति के संरक्षण का संदेश देती बसंत पंचमी,बेलनी के विद्यालयों में पूजन व संस्कार कार्यक्रम आयोजित…

    रुद्रप्रयाग जनपद मुख्यालय स्थित सरस्वती विद्या मंदिर बेलनी एवं सरस्वती शिशु मंदिर बेलनी में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर सरस्वती माता पूजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *