सूर्य ग्रहण को लेकर, बाबा केदार के कपाट आज रहेंगे बन्द।
(तहलका यूके/रुद्रप्रयाग)
रुद्रप्रयाग।आज सूर्य ग्रहण के चलते विश्व प्रसिद्ध तीर्थ धाम भगवान केदारनाथ के कपाट बन्द किये गए, जिसके चलते आज श्रधालुओ को दिन भर भोले बाबा के दर्शन नही हो पाएंगे। वही तीर्थ पुरोहितो की माने तो सूतक और सूर्य ग्रहण के चलते कपाट बन्द किये गए है।
बताया की शाम पांच बजकर बीस मिनट तक सूर्य ग्रहण रहेगा। उसके पश्चात मंदिर की साफ सफ़ाई धुलाई की जायेगी और बाद शुद्धिकरण किया जाए। जिसके बाद भगवान का भोग लगेगा और शायकालीन आरती की जायेगी, जिसमे सभी श्रधालुओ मौजूद रहेंगे।








