जनपद में बर्ड फ्लू की रोकथाम व बचाव को लेकर जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने दिए जरूरी निर्देश। #birdflu

रुद्रप्रयाग: जनपद रुद्रप्रयाग में बर्ड फ्लू की रोकथाम हेतु जिलाधिकारी प्रतीक जैन द्वारा जनपद के सभी सम्बन्धित विभागों को बर्ड फ्लू से बचाव और रोकथाम को लेकर जरूरी निर्देश दिए गए है। जिलाधिकारी ने कहा कि बर्ड फ्लू से बचने के लिए सभी विभागों को मिलकर काम करना होगा। किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए। साथ ही आम लोगों को भी जागरूक किया जाए कि अगर कहीं मृत पक्षी दिखे तो तुरंत संबंधित विभाग को सूचित करें।
जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने कहा कि वर्तमान में पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश तथा उधमसिंहनगर नगर में बर्ड फ्लू के संक्रमण की संभावनाएं देखी है जिसको लेकर रुद्रप्रयाग जिले में पशुपालन विभाग को मुर्गी फार्म और दुकानों की निगरानी करने, मृत पक्षियों को सही तरीके से निपटाने और किसी भी लक्षण की तुरंत सूचना देने को कहा गया। साथ ही स्वास्थ्य विभाग को अस्पतालों में निगरानी कक्ष बनाने, लोगों को बीमारी के लक्षणों की जानकारी देने और इलाज की पूरी तैयारी रखने के निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि फिलहाल रुद्रप्रयाग जिले में सावधानी बरतते हुए अंडों ओर मुर्गीयों के आयात पर रोक लगाई है, ताकि बर्ड फ्लू का संक्रमण जिले में न फैल सके। शिक्षा विभाग को स्कूलों में बच्चों को बर्ड फ्लू से जुड़ी जानकारी देने और जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए गए।
बैठक में डीएफओ कल्याणी ,मुख्य विकास अधिकारी राजेद्र सिंह रावत ,मुख्य पशु चिकित्साधिकारी आशीष रावत, मुख्य चिकित्सा अधिकारी राम प्रकाश, सीओ रुद्रप्रयाग प्रबोध घिल्डियाल सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे

  • Related Posts

    पीएम श्री अटल उत्कृष्ट इंटर कालेज रुद्रप्रयाग में हुआ मोटिवेशनल काउंसलिंग कार्यक्रम,डॉ.एम.पी.एस.बिष्ट ने छात्रों को दिए सफलता के मंत्र।

    रुद्रप्रयाग: पीएमश्री अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग में करियर काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर देश के प्रख्यात भू-वैज्ञानिक डॉ. एम.पी.एस. बिष्ट मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे।…

    एसपी रुद्रप्रयाग अक्षय कोंडे ने केदारनाथ तक पैदल भ्रमण कर यात्रा व्यवस्थाओं का लिया गया जायजा

    बरसाती मौसम का सीजन कुछ कम होने तथा श्री केदारनाथ धाम में यात्रियों की संख्या निरन्तर बढ़ने के साथ ही प्रचलित वर्ष की केदारनाथ धाम यात्रा का द्वितीय चरण प्रारम्भ…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *