
रुद्रप्रयाग : जनपद रुद्रप्रयाग में राजकीय शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षकों ने पदोन्नति, स्थानांतरण और अन्य मांगों को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार से अपनी मांगें जल्दी पूरी करने की अपील की। प्रधानाचार्य पदों पर शत प्रतिशत पदोन्नति, स्थानांतरण प्रक्रिया समेत कई ज्वलंत मांगों को लेकर राजकीय शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षकों ने मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय रूद्रप्रयाग में विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार को ज्ञापन भेजकर अपनी मांगों को जल्द पूरा करने की अपील की।
राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष आलोक रौथाण एवं मंत्री शंकर भट्ट ने बताया कि पूर्व निर्धारित चाकडाउन हड़ताल व बीईओ कार्यालयों पर धरना देने के बाद अब अपनी समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर राजकीय शिक्षक संघ के बैनर तले सीईओ कार्यालय में धरना दिया है। उन्होंने कहा शिक्षकों ने कहा कि सरकार उनकी मांगों को अनसुना कर रही है, जिससे वे मजबूरन शैक्षणिक सत्र और बारिश के मौसम के बावजूद भी आंदोलन पर उतर आए हैं।अगर सरकार ने जल्द माँगे पूरी नहीं की तो आगे उग्र आंदोलन भी किया जाएगा।
इधर मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेन्द्र बिष्ट ने कहा कि राजकीय शिक्षक संगठन का एक शिष्टमंडल मे कुछ मांगों को लेकर एक पत्र सौंपा, जिसमें से जनपद स्तर के सभी मामलों का विस्तारण किया गया। वहीं शासन स्तर के मामलों को लेकर शासन को पत्र लिखकर भेज दिया है। उम्मीद है कि सरकार जल्द कार्यवाही करेगी।