
रुद्रप्रयाग- जनपद रुद्रप्रयाग के बसुकेदार क्षेत्र में आई दैवीय आपदा ने आम जनमानस के जीवन को बड़ा प्रभावित किया है,जिससे गरीब परिवारों पर इसका बड़ा असर पड़ा है।
राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ऐश्वर्या रावत ने मानवता की मिसाल देते हुए प्रभावित ग्रामीणों को राहत सामग्री बाँटकर उनके दुख दर्द को हल्का करने की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
वहीँ राज्य मिला आयोग की उपाध्यक्ष ऐश्वर्या रावत ने कहा कि जिस प्रकार उत्तराखण्ड के कई जिलों में भीषण आपदा के कारण भारी जानमाल का नुकसान हुआ है, तो वही कई गरीबों की मेहनत से बनाये आशियाने भी ध्वस्त हो गए हैं, जिससे उनकी परेशानी और भी बढ़ गई है। ऐसे में उन्होंने समस्त प्रदेशवासियों से भी अपील की है कि इस आपदा की घड़ी में हम सबको मिलकर पीड़ितों की मदद के लिए आगे आना चाहिए।