दो दिन में स्वयं हटाएं अतिक्रमण, अन्यथा होगी सख्त कार्रवाई : राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग

रुद्रप्रयाग। जिलाधिकारी प्रतीक जैन के निर्देशों पर राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग ने मार्गाधिकार क्षेत्र में अतिक्रमण करने वालों को कड़ा अल्टीमेटम दिया है। विभाग ने साफ चेतावनी दी है कि जिनकी भूमि का मुआवजा वितरण पूरा हो चुका है, वे आगामी दो दिनों के भीतर स्वयं अतिक्रमण हटाएं अन्यथा विभागीय स्तर पर JCB मशीनों से कार्रवाई की जाएगी और इस दौरान होने वाली क्षति की संपूर्ण जिम्मेदारी अतिक्रमणकारी की होगी।
शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग ने गंगानगर से विजयनगर, अगस्त्यमुनि होते हुए सिल्ली तिलवाड़ा तक लाउडस्पीकर से मुनादी कर स्थानीय नागरिकों को इस संबंध में अवगत कराया। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि पहले भी नोटिस जारी किए गए थे, बावजूद इसके कुछ क्षेत्रों में अतिक्रमण यथावत बना हुआ है। अब अंतिम चेतावनी देते हुए विभाग ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित समय के भीतर अतिक्रमण नहीं हटाने पर कठोर कार्रवाई होगी।
विभाग ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे राष्ट्रीय हित और सुगम यातायात व्यवस्था के लिए सहयोग करें तथा समय रहते अतिक्रमण हटाकर किसी भी प्रकार की कठिनाई या नुकसान से बचें। आज की कार्रवाई में नगर पंचायत तिलवाड़ा की अधिशासी अधिकारी मनीषा राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग से कनिष्ठ अभियंता साधना धनाई, प्रवीण राणा व मुकेश लसियाल तथा राजस्व विभाग से अर्जुन सिंह पवार उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    मौसम की चेतावनी के चलते रुद्रप्रयाग मे कक्षा 1 से 12 तक सभी विद्यालयों में 24 जनवरी को अवकाश घोषित।

    भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के बाद रुद्रप्रयाग जनपद में एहतियातन बड़ा फैसला लिया गया है। जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण रुद्रप्रयाग द्वारा जारी…

    विद्या और संस्कृति के संरक्षण का संदेश देती बसंत पंचमी,बेलनी के विद्यालयों में पूजन व संस्कार कार्यक्रम आयोजित…

    रुद्रप्रयाग जनपद मुख्यालय स्थित सरस्वती विद्या मंदिर बेलनी एवं सरस्वती शिशु मंदिर बेलनी में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर सरस्वती माता पूजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *