सड़क दुर्घटना में उप जिला अस्पताल श्रीनगर के सीएमएस की मृत्यु

सड़क दुर्घटना में उप जिला अस्पताल श्रीनगर के सीएमएस की मृत्यु 

(Tehelka uk न्यूज)

पौड़ी। राजकीय उप जिला अस्पताल श्रीनगर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. नीरज राय (54) का  ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कीर्तिनगर के समीप सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। प्रदेश के चिकित्सा एवम स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने डा. राय के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है।

जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह डॉ. नीरज राय ऋषिकेश से श्रीनगर की ओर आ रहे थे। टिहरी जिले के कीर्तिनगर थाना क्षेत्र में रामपुर के समीप उनकी कार की विपरीत दिशा से आ रहे डंपर से भिड़ंत हो गई। दुर्घटनाग्रस्त कार का अगला हिस्सा ट्रक के नीचे घुस गया।

दुर्घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भीएलएल मौके पर पहुंची और तत्काल डॉ. राय को बेस अस्पताल श्रीनगर लेकर गई l जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बेस अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजेय विक्रम ने बताया कि डॉक्टर नीरज के सीने और सिर में चोटें आई थीं ।

  • Related Posts

    एसएसपी पौड़ी आईपीएस लोकेश्वर सिंह का इस्तीफा, संयुक्त राष्ट्र से संबद्ध अंतरराष्ट्रीय संगठन में हुआ चयन।

    (tehelka uk न्यूज रुद्रप्रयाग)रुद्रप्रयाग । उत्तराखंड पुलिस सेवा के प्रतिभाशाली आईपीएस अधिकारी और वर्तमान में पौड़ी जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के रूप में कार्यरत लोकेश्वर सिंह ने अपने…

    क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट करने के नाम पर 9लाख रु0 की साइबर धोखाधड़ी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के दूसरे अभियुक्त को पौड़ी पुलिस ने राजस्थान से धर_दबोचा।

    क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट करने के नाम पर 9लाख रु0 की साइबर धोखाधड़ी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के दूसरे अभियुक्त को पौड़ी पुलिस ने राजस्थान से धर दबोचा। (Tehelka uk…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *