ऑनलाइन आधार पर ही होगा खाद्यान्न वितरण,कार्ड धारकों से 31 मई तक मोबाइल लिंक करने की अपील

रुद्रप्रयाग। जनपद के अंतर्गत राशन कार्ड धारकों से अपील की गई है कि जिन उपभोक्ताओं का आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक नहीं है अथवा आधार कार्ड अपडेट नहीं है ऐसे सभी राशन कार्ड धारक अपना मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से लिंक करवाना सुनिश्चित करें। ऐसा न होने की दशा में उन्हें राशन से वंचित होना पड़ सकता है।

जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोहली ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन में माह मई, 2025 से ई-पाॅस मशीन के माध्यम से शत-प्रतिशत बायोमेट्रिक/ ऑनलाइन आधार पर ऑथेन्टिकेशन के माध्यम से खाद्यान्न वितरण किया जाना है। इसके अलावा विषम परिस्थितियों (असाध्य रोग, विकलांगता, अत्यधिक उम्र आदि) कार्ड धारकों की सुविधा के लिए ई-पाॅस मशीन में फिंगर प्रिंट स्कैन न होने की स्थिति में आधार ओटीपी के माध्यम से राशन का वितरण किया जा रहा है। जिसके लिए समस्त राशन कार्ड धारकों अथवा यूनिटों का आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट होना अनिवार्य है।

उन्होंने बताया कि कतिपय राशन कार्ड धारकों का मोबाइल नंबर आधार से लिंक न होने के कारण उनका उन्हें राशन प्राप्त करने में समस्या उत्पन्न हो रही है। उन्होंने ऐसे सभी राशन कार्ड धारकों से अपील करते हुए कहा कि वह “31 मई, 2025 तक अपने नजदीकी सीएससी सेंटर में जाकर अपना मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक करवाना सुनिश्चित करें,ताकि फिंगर प्रिंट न आने की स्थिति अथवा विषम परिस्थितियों में उन्हें राशन से वंचित न होना पड़े।

Related Posts

चोपता: भारी बारिश के चलते आवासीय मकान खतरे की जद में, साथ ही पैदल मार्ग ओर पेय जल लाइन भी छतिग्रस्त।

रिपोर्ट: भूपेंद्र भण्डारी रुद्रप्रयाग।जनपद रुद्रप्रयाग के तल्लानागपुर क्षेत्रान्तर्गत चोपता-फलासी पैदल मार्ग पर भारी बारिश के कारण भूस्खलन होने से ग्रामीण सतेसिंह करासी की आवासीय मकान को बड़ा खतरा पैदा हो…

तहसील प्रशासन ऊखीमठ द्वारा प्रभावित क्षेत्र में राहत सामग्री का वितरण

रुद्रप्रयाग।वर्तमान वर्षा ऋतु के दौरान ग्राम मचकंडी के गोबला तोक में आपदा से प्रभावित परिवारों की सहायता हेतु आज तहसील प्रशासन ऊखीमठ द्वारा राहत सामग्री का वितरण किया गया। प्रशासन…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *