रुद्रप्रयाग जनपद के चंद्रपुरी क्षेत्र अंतर्गत गबनीगांव में देर रात आग लगने की घटना सामने आई है। जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 जनवरी 2026 को प्रातः करीब 1:15 बजे पुलिस नियंत्रण कक्ष रुद्रप्रयाग को सूचना मिली कि गबनीगांव में कुछ वाहनों और एक दुकान में आग लग गई है। सूचना मिलते ही फायर सर्विस की गाड़ियां तत्काल मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। घटना के कारणों और नुकसान की स्थिति को लेकर विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है, जिसे प्राप्त होने पर पृथक से साझा किया जाएगा।





