रुद्रप्रयाग । रुद्रप्रयाग जनपद के ग्राम डूंगरा में भालू की सक्रियता की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम अलर्ट मोड पर आ गई।बुधवार को खाकरा रेंज की टीम ने गांव में गश्त करते हुए ग्रामीणों से व्यापक जनसंपर्क किया और लोगों को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।





टीम द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय डूंगरा तथा राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय डूंगरा में मानव–वन्य जीव संघर्ष रोकथाम व न्यूनीकरण पर गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें बच्चों को समूह में स्कूल आने–जाने की सलाह दी गई। वहीं महिलाओं को चारापत्ती लेने और खेतों में काम करते समय अकेले न जाने तथा हमेशा समूह में रहने की हिदायत दी गई।
वन विभाग ने ग्रामीणों से घरों के आसपास की झाड़ियों को समय–समय पर साफ रखने और रात के समय घर में पर्याप्त रोशनी जलाए रखने की अपील की, ताकि जंगली जानवरों की गतिविधि को रोका जा सके। विभाग ने कहा कि भालू की सक्रियता के मद्देनजर सतर्कता ही सुरक्षा का सबसे बड़ा उपाय है।






