रुद्रप्रयाग। सीमांत जनपदों के वैज्ञानिक सशक्तिकरण के उद्देश्य से चतुर्थ सीमांत पर्वतीय जनपद बाल विज्ञान महोत्सव का भव्य आयोजन पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, बणसू, जाखधार, गुप्तकाशी में हुआ। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और विभिन्न जनपदों से आए बाल वैज्ञानिकों से संवाद स्थापित किया। उन्होंने जलवायु परिवर्तन, आपदा प्रबंधन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी जैसे विषयों पर छात्रों के विचार सुने और कहा कि इस आयोजन से सीमांत क्षेत्रों के बच्चों को नई दिशा और प्रेरणा मिलेगी। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर युकोस्ट की रुद्रप्रयाग डैशबोर्ड पुस्तक का विमोचन किया और बताया कि राज्य सरकार विज्ञान, नवाचार और ई-गवर्नेंस को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि देहरादून देश की पाँचवीं साइंस सिटी बनने जा रही है, जो उत्तराखंड के लिए गौरव की बात है। मुख्यमंत्री ने जवाहर नवोदय विद्यालय में विभिन्न कार्यों के लिए 50 लाख रुपये की घोषणा की और रुद्रप्रयाग में आपदा प्रबंधन केंद्र स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीमांत क्षेत्र विकास परिषद के गठन की भी घोषणा की। कार्यक्रम में विधायक केदारनाथ आशा नौटियाल, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम कठैत, महानिदेशक युकॉस्ट प्रो. दुर्गेश पंत, जिलाधिकारी प्रतीक जैन, पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे, मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।






