रुद्रप्रयाग। जनपद में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने अब सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर रुख अपनाया है। इसी क्रम में पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल ने जनपद के सभी ग्राम प्रहरियों की बैठक ली। बैठक का मुख्य उद्देश्य था — चोरी की बढ़ती घटनाओं पर नियंत्रण और मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना।
बैठक में उपाधीक्षक ने कहा कि हाल के दिनों में जिले के कई क्षेत्रों में मंदिरों और घरों में चोरी की घटनाएँ सामने आई हैं। उन्होंने यह भी बताया कि अधिकतर मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था का अभाव है, जिससे असामाजिक तत्वों को मौका मिल रहा है।
डीएसपी घिल्डियाल ने मंदिर संचालन समितियों से अपील की कि वे मंदिरों में लगे कीमती आभूषणों और वस्तुओं की सुरक्षा के लिए CCTV कैमरे अनिवार्य रूप से लगवाएँ। उनका कहना था कि कैमरे लगने से चोरी की घटनाओं में कमी आएगी और अगर कोई घटना होती भी है तो पुलिस के पास ठोस साक्ष्य उपलब्ध रहेंगे।
इसके साथ ही उन्होंने सभी ग्राम प्रहरियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों के मंदिरों में नियमित भ्रमण करें और हर 15 दिन में अपनी रिपोर्ट कोतवाली या सीओ कार्यालय को प्रस्तुत करें। बैठक में जनपद के सभी ग्राम प्रहरी मौजूद रहे और उन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों की स्थिति की जानकारी भी साझा की।






