रुद्रप्रयाग। जिले के युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा अवसर आया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुरक्षा कंपनी SIS Groupने सुरक्षा जवान और सुरक्षा सुपरवाइज़र के कुल 1300 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। चयन के लिए जिले के जखोली और अगस्त्यमुनि ब्लॉकों में भर्ती शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
भर्ती कार्यक्रम के अनुसार जखोली ब्लॉक में 6 और 7 अक्टूबर जबकि अगस्त्यमुनि ब्लॉक में 8 और 9 अक्टूबर 2025को चयन प्रक्रिया होगी। कंपनी ने सभी इच्छुक उम्मीदवारों से अपील की है कि वे अपने आवश्यक दस्तावेजों के साथ समय पर उपस्थित हों।
चयनित उम्मीदवारों को ₹14,000 से ₹32,000 प्रतिमाह तक वेतन दिया जाएगा। साथ ही उन्हें भोजन, आवास, वर्दी, PF, मेडिकल सुविधा, बीमा और समय पर भुगतान जैसी सुविधाएँ भी दी जाएँगी।
भर्ती के लिए न्यूनतम योग्यता हाईस्कूल उत्तीर्ण रखी गई है। आयु सीमा 18 से 40 वर्ष तक निर्धारित की गई है, जबकि सेवानिवृत्त कर्मियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष तक है। जिन उम्मीदवारों ने Civil Defence प्रशिक्षण प्राप्त किया है, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।
चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण SIS Training Center, खैरी (देहरादून) में दिया जाएगा। यह भर्ती पूर्णतः निशुल्क है। प्रशिक्षण के समय ₹3,500 की सुरक्षा राशि जमा करनी होगी, जो प्रशिक्षण अवधि के बाद समायोजित की जाएगी।
भर्ती से जुड़ी जानकारी और सहायता के लिए उम्मीदवार भर्ती अधिकारी विपिन पाल सिंह से संपर्क कर सकते हैं।
📞 मो. नं. 95929 03771






