फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर वाहन संचालन करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

रुद्रप्रयाग। शिकायतकर्ता अमित निवासी गांव मिर्चपुर जिला हिसार द्वारा थाना गुप्तकाशी पर शिकायत की गयी कि उनकी गाड़ी संख्या HR 66B 1175 की फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर एक व्यक्ति द्वारा पिछले कुछ समय से संचालन किया जा रहा है तथा इस वाहन द्वारा किये जा रहे यातायात नियमों के उल्लंघन विषयक ऑनलाइन चालान के मैसेज उनके पास आ रहे हैं। उनके ड्राइवर द्वारा उनके वाहन की फर्जी नम्बर प्लेट लगी गाड़ी को गुप्तकाशी में रुकवाया है। पुलिस के स्तर से इस प्रकरण में अपने स्तर से जांच कर पाया कि एक व्यक्ति द्वारा उक्तानुसार नम्बर के वाहन का संचालन किया जा रहा है परन्तु उसके पास उक्त वाहन से सम्बन्धित वास्तविक दस्तावेज इत्यादि नहीं थे। शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर थाना गुप्तकाशी पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 318 (4), 336 (3), 340 (2) का अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियोग उपरोक्त में अभियुक्त की नियमानुसार गिरफ्तारी कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार व्यक्ति का विवरण – अमनजीत सिंह पुत्र श्री लखबिन्दर सिंह निवासी ग्राम व पोस्ट मुसा खेड़ा, फतेहाबाद, हरियाणा।

  • Related Posts

    पीएम श्री अटल उत्कृष्ट इंटर कालेज रुद्रप्रयाग में हुआ मोटिवेशनल काउंसलिंग कार्यक्रम,डॉ.एम.पी.एस.बिष्ट ने छात्रों को दिए सफलता के मंत्र।

    रुद्रप्रयाग: पीएमश्री अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग में करियर काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर देश के प्रख्यात भू-वैज्ञानिक डॉ. एम.पी.एस. बिष्ट मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे।…

    एसपी रुद्रप्रयाग अक्षय कोंडे ने केदारनाथ तक पैदल भ्रमण कर यात्रा व्यवस्थाओं का लिया गया जायजा

    बरसाती मौसम का सीजन कुछ कम होने तथा श्री केदारनाथ धाम में यात्रियों की संख्या निरन्तर बढ़ने के साथ ही प्रचलित वर्ष की केदारनाथ धाम यात्रा का द्वितीय चरण प्रारम्भ…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *